लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर राजद ने दी श्रद्धांजलि

| BY

Ajit Kumar

बिहार
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर राजद ने दी श्रद्धांजलि

सम्पूर्ण क्रांति’ की भावना को फिर दोहराया

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 8 अक्टूबर 2025— राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश कार्यालय में आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई. प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी नेताओं ने जयप्रकाश नारायण के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.

कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनांदोलन के प्रतीक थे.उन्होंने युवाओं को अन्याय और असमानता के खिलाफ संघर्ष करने की प्रेरणा दी.
मंडल ने कहा, जयप्रकाश बाबू ने सम्पूर्ण क्रांति का जो नारा दिया था, वह केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं बल्कि समाज परिवर्तन का संदेश था.आज के दौर में भी उनकी विचारधारा उतनी ही प्रासंगिक है जितना उस समय था.

उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण क्रांति सात प्रमुख आयामों — राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक, शैक्षणिक और आध्यात्मिक क्रांति — पर आधारित था , जो एक बेहतर समाज की नींव रखता है.

कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, ललित कुमार यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, कोषाध्यक्ष मोहम्मद कामरान, प्रवक्ता एजाज अहमद, चितरंजन गगन, एजया यादव, मधु मंजरी, पूर्व विधायक अनिल कुमार यादव, श्रीमती समता देवी, डाॅ. कुमार राहुल सिंह, प्रमोद कुमार राम, मुकुंद सिंह, फैयाज आलम कमाल, ई. अशोक यादव, डाॅ. प्रेम कुमार गुप्ता, निर्भय अम्बेदकर, श्यामनंदन पासवान, रेणु सहनी, मनोज यादव, प्रो. इश्तियाक अहमद और कई अन्य नेता शामिल थे.

नेताओं ने कहा कि जयप्रकाश नारायण का संघर्ष भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है. उनके आदर्श आज भी जन आंदोलनों और सामाजिक न्याय की राजनीति के लिए मार्गदर्शक हैं.

कार्यक्रम का संचालन पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद ने किया.

ये भी पढ़े :दरभंगा में जदयू को बड़ा झटका: अति पिछड़ा समाज के सैकड़ों नेता राजद में शामिल
ये भी पढ़े :CJI पर हमला लोकतंत्र पर हमला: संजय सिंह बोले – BJP रूपी नफ़रती साँप को कुचलना होगा

Trending news

Leave a Comment