नंदवंशी चेतना मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

| BY

Ajit Kumar

बिहार
नंदवंशी चेतना मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

मंत्री प्रेम कुमार बोले — अति पिछड़ों का सम्मान सिर्फ भाजपा करती है

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 10 अक्टूबर 2025 — बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय आज एक बार फिर राजनीतिक मिलन का साक्षी बना, जब नंदवंशी चेतना मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाजपा में शामिल हुये.इस मिलन समारोह में राज्य के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई और भाजपा परिवार में उनका हार्दिक स्वागत किया.

प्रमुख चेहरे हुए शामिल

भाजपा में शामिल होने वालों में मंच के कई राष्ट्रीय और प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी शामिल थे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कुमार ठाकुर
राष्ट्रीय संगठन प्रभारी राजू कुमार ठाकुर
राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेश कुमार देव
राष्ट्रीय महासचिव अशोक कुमार ठाकुर
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. रविशंकर प्रसाद
वार्ड संघ प्रदेश अध्यक्ष गणेश कुमार चौधरी
बंगाल प्रभारी संचिता प्रमाणिक
साथ ही आशीष रंजन, शाहिल राज यादव, गणेश चंद्रवंशी, ज्ञानगंगा फेडरेशन हिसुआ की सरस्वती कुमारी, सोनू कुमार ठाकुर, श्यामकिशोर ठाकुर, सतीश विद्यार्थी, झारखंड से संतोषी देवी और मृत्युंजय कुमार भी मौजूद रहे.

अति पिछड़ों का सम्मान भाजपा की पहचान — प्रेम कुमार

नव-शामिल सदस्यों का स्वागत करते हुए मंत्री प्रेम कुमार ने कहा,

भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो वास्तव में अति पिछड़ों का सम्मान करती है.मैं खुद इसका उदाहरण हूं — 1990 में पार्टी ने मुझे टिकट दिया और आज तक गया शहर की जनता ने भाजपा के प्रति भरोसा बनाए रखा है.

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हमेशा सभी का साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत पर काम किया है. चाहे अति पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा देना हो, या कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करना — भाजपा ने हर स्तर पर समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों का मान बढ़ाया है.

भाजपा का अटल संकल्प — सामाजिक न्याय और समावेश

प्रेम कुमार ने बताया कि केंद्र की सरकार में आज 27% मंत्री ओबीसी वर्ग से आते हैं, जो सामाजिक प्रतिनिधित्व का स्पष्ट उदाहरण है.उन्होंने कहा,

भाजपा सदा से आरक्षण के पक्ष में रही है.पार्टी ने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है.

उन्होंने आगे यह भी उल्लेख किया कि केंद्र सरकार द्वारा ‘कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी’ की स्थापना में सहयोग देना, अति पिछड़ों को शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम है.

बिहार सरकार की योजनाओं का भी किया जिक्र

बिहार की एनडीए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में भी सरकार अति पिछड़ा समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है.

ये भी पढ़े :पूर्व सांसद अजय निषाद ने थामा भाजपा का दामन
ये भी पढ़े :भाजपा में नई ऊर्जा का संचार: सुरेश कुमार उर्फ शक्ति पासवान ने थामा कमल का दामन

समारोह का संचालन प्रभात मालाकार ने किया

इस मौके पर आयोजित मिलन समारोह का संचालन भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार ने किया.कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेतृत्व के प्रति विश्वास जताते हुए पार्टी के जनसंपर्क और संगठन विस्तार में जुटने का संकल्प लिया.

निष्कर्ष

नंदवंशी चेतना मंच के कार्यकर्ताओं का भाजपा में शामिल होना पार्टी के लिए संगठनात्मक दृष्टि से एक बड़ा विस्तार माना जा रहा है.भाजपा ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि वह अति पिछड़ा वर्ग और सामाजिक न्याय की राजनीति को सशक्त आधार मानती है.

Trending news

Leave a Comment