डॉ. मोहन यादव बोले – बिहार में विकास की नई कहानी लिखी जा रही है
तीसरा पक्ष ब्यूरो, पटना,16 अक्टूबर 2025 – बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान ने अब रफ्तार पकड़ ली है. गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विक्रम विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ सौरभ के पक्ष में जोरदार समर्थन जताया.डॉ. यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास और सुशासन की मिसाल पेश की है. एनडीए की सरकार इस बार तीसरी बार प्रदेश में सत्ता में लौटेगी.

विक्रम की धरती वीरता और सुशासन की प्रतीक
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संबोधन के शुरुआत विक्रम विधानसभा की ऐतिहासिकता से किया और उन्होंने कहा कि,
मैं विक्रमादित्य की नगरी उज्जैन से आता हूं, और विक्रम नाम अपने आप में सुशासन और दानवीरता का प्रतीक है. इस पवित्र भूमि पर आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है और मध्य प्रदेश की तरह बिहार में भी एनडीए सरकार ने विकास को धरातल पर उतारा है.
नीतीश कुमार ने सुशासन के सिद्धांतों पर चलते हुए बिहार को नई दिशा दी है. बिहार और उज्जैन का रिश्ता ऐतिहासिक है—जब सम्राट अशोक ने राजगद्दी संभाली थी, तब वे उज्जैन से ही बिहार लौटे थे.

कांग्रेस ने युवाओं की योग्यता का गला घोंटा, लालटेन थमा दी
डॉ. यादव ने अपने भाषण में विपक्ष पर भी करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने बिहार की तरक्की में रोड़े अटकाए.
कांग्रेस के शासन में लाइसेंस-कोटा-परमिट राज चलता था. उन्होंने देश की हालत दयनीय बना दी और बिहार के युवाओं की योग्यता का गला घोंट दिया.जब कुछ नहीं बचा, तो हाथ में लालटेन पकड़ा दी.
उन्होंने कहा कि एनडीए लोकतंत्र की सच्ची ताकत है, जहां एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है और नीतीश कुमार जैसे नेता सुशासन की पहचान बन सकता हैं.
आज देश में लोकतंत्र को बचाने की चुनौती है, लेकिन विपक्ष के नेताओं को यह बात समझ नहीं आती है.उनकी भाषा, भाव और आचरण सब कुछ गिरावट में है.

प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के लिए किया आर्थिक चमत्कार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आज देश का गरीब भी आत्मसम्मान से जी रहा है.
आयुष्मान भारत योजना के तहत हर गरीब को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है. भारत की साख वैश्विक मंचों पर लगातार बढ़ रही है.
उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेसी तो भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने सत्य की जीत को स्वीकार किया है.अब बारी मथुरा की है—जहां जमुना किनारे कन्हैया मुस्कुराएंगे.
ये भी पढ़े :बिहार चुनाव 2025: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई दिग्गजों ने भरा नामांकन
ये भी पढ़े :नितिन नवीन ने पांचवीं बार भरा नामांकन: बोले, बांकीपुर ने मुझे उंगली पकड़कर चलना सिखाया है, भाजपा है तो मैं हूँ
सिद्धार्थ सौरभ जनता के सच्चे सेवक हैं
विक्रम विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ सौरभ की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह एक ईमानदार, जुझारू और जनसेवा के प्रति समर्पित युवा नेता हैं.
सिद्धार्थ सौरभ ने बिना किसी स्वार्थ के जनता की सेवा की है.मैं अपील करता हूं कि उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि विक्रम विधानसभा विकास की नई मिसाल कायम कर सके.
इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में भी जनसभा कर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदाताओं से संपर्क किया.
एनडीए की सरकार विकास और विश्वास की सरकार है
अंत में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बिहार की जनता इस बार भी विकास और स्थिरता को वोट देगी.
नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की हैट्रिक सरकार बनना तय है. बिहार में अब जंगलराज नहीं, सुशासन और समृद्धि का दौर जारी रहेगा.
I am a blogger and social media influencer. I am engaging to write unbiased real content across topics like politics, technology, and culture. My main motto is to provide thought-provoking news, current affairs, science, technology, and political events from around the world.



















