दरभंगा में एनडीए कार्यकर्ताओं का उमड़ा सैलाब

| BY

Ajit Kumar

बिहार
दरभंगा में एनडीए कार्यकर्ताओं का जनसैलाब, दिलीप जायसवाल बोले- जीत की कुंजी एकजुटता

डॉ. दिलीप जायसवाल बोले- एकजुटता ही है जीत की कुंजी

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 11 सितंबर दरभंगा में गुरुवार को आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ने राजनीतिक हलचल तेज कर दिया है. लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइब्रेरी मैदान में उमड़े कार्यकर्ताओं के सैलाब ने यह साबित कर दिया कि एनडीए के लिए विधानसभा चुनाव का माहौल पहले से ही अनुकूल बन चुका है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि “एकजुटता ही एनडीए की सबसे बड़ी ताकत है और यही हमें जीत दिलाएगी.

कार्यकर्ताओं का जोश ही जीत की गारंटी

डॉ. जायसवाल ने कहा कि एनडीए के कार्यकर्ताओं का जुनून और समर्पण इस बार चुनावी परिणामों को पहले से ही स्पष्ट कर रहा है. उनका उत्साह यह संकेत है कि बिहार की जनता अब किसी भी हाल में जंगलराज की वापसी नहीं होने देगी.

एनडीए जोड़ता है, विरोधी तोड़ने की राजनीति करते हैं

अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष पर भी करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एनडीए की राजनीति जोड़ने की है, जबकि विपक्ष भाषा, क्षेत्र और जाति के नाम पर समाज को बांटने में व्यस्त है.

ये भी पढ़े :दरभंगा में एनडीए कार्यकर्ताओं का उमड़ा सैलाब
ये भी पढ़े :बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिसिया दमन: आइसा ने कहा- लोकतंत्र पर काला धब्बा

हर पंचायत में पहुंचा विकास

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि बिहार का कोई भी पंचायत ऐसा नहीं है, जहां विकास की गूंज न हो. शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि एनडीए ने न केवल विकास कर दिखाया है बल्कि आने वाले समय में बिहार को विकसित राज्यों की कतार में खड़ा करने का संकल्प भी लिया है.

विधानसभा चुनाव में दिखेगी असली ताकत

सम्मेलन में मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं के उत्साह की ओर इशारा करते हुए डॉ. जायसवाल ने कहा कि यह जोश आने वाले विधानसभा चुनाव तक बरकरार रहना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता और कार्यकर्ताओं के सहयोग से एक बार फिर एनडीए सरकार ही बनेगी, जो विकास और सुशासन का नया अध्याय लिखेगी.

यह सम्मेलन सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि एनडीए के कार्यकर्ताओं के हौसले और जनता के विश्वास का प्रदर्शन भी था, जिसने साफ कर दिया कि मुकाबला चाहे जितना कड़ा हो, लेकिन एनडीए मैदान में मजबूती से खड़ा है.

Trending news

Leave a Comment