समस्तीपुर की पावन भूमि पर जुटा एनडीए का जनसैलाब

| BY

Ajit Kumar

बिहार
समस्तीपुर की पावन भूमि पर जुटा एनडीए का जनसैलाब

गरीब का बेटा बनेगा राजा, चांदी का चम्मच लेकर कोई नहीं आएगा

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 5 अक्टूबर 2025 — जननायक कर्पूरी ठाकुर की पावन धरती समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के नरघोघी हाईस्कूल मैदान में आज एक ऐतिहासिक एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.
इस सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल के साथ-साथ एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने एनडीए सरकार बनाने के संकल्प को एकजुट होकर दोहराया.

एनडीए सरकार ने बिहार के उज्जवल भविष्य की नींव रखी — डॉ. दिलीप जायसवाल

एनडीए सरकार ने बिहार के उज्जवल भविष्य की नींव रखी — डॉ. दिलीप जायसवाल

सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज बिहार में एनडीए सरकार ने विकास की मजबूत नींव रखी है.
उन्होंने कहा कि,

एनडीए सरकार केवल किसानों, युवाओं और महिलाओं के हित में ही नहीं, बल्कि बिहार की आधारभूत संरचना को सशक्त बनाने के लिए भी कार्य कर रही है.आने वाले चुनाव में बिहार की जनता डबल इंजन की सरकार को फिर से चुनेगी.

उन्होंने कार्यकर्ताओं की कर्मठता और निष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि यही कार्यकर्ता एनडीए की असली ताकत हैं.

गरीब का बेटा बनेगा राजा, चांदी का चम्मच लेकर कोई नहीं आएगा

गरीब का बेटा बनेगा राजा, चांदी का चम्मच लेकर कोई नहीं आएगा

अपने ओजस्वी भाषण में डॉ. जायसवाल ने महागठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि,

अब कोई चांदी का चम्मच लेकर आने वाला राजा नहीं बनेगा, अब गरीब का बेटा ही राजा बनेगा.

उन्होंने राजद शासनकाल को याद दिलाते हुए कहा कि बिहार की जनता आज भी हत्या, अपहरण और गुंडाराज के उस दौर को नहीं भूली है.
उन्होंने कहा कि जनता अब उस अंधकार से निकलकर विकसित बिहार की दिशा में कदम बढ़ा रही है.

विकास की नई परिभाषा गढ़ रही है एनडीए सरकार

डॉ. जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश के हर जिले में जाकर शेष बचे विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में जो परिवर्तन पिछले वर्षों में आया है, वह एनडीए की प्रतिबद्धता और पारदर्शी शासन का परिणाम है.

एनडीए सरकार ने बिहार के युवाओं को रोजगार, किसानों को सुरक्षा और महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है.

दिग्गज नेताओं की एकजुटता ने दिखाया संगठन की ताकत

इस सम्मेलन में जदयू के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री विजय चौधरी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय सिंह, रालोमो के महासचिव रामपुकार सिन्हा, मंत्री मदन सहनी, जनक राम सहित एनडीए के अन्य शीर्ष नेता उपस्थित रहे.

सभी नेताओं ने कहा कि यह कार्यकर्ता सम्मेलन बिहार के राजनीतिक इतिहास में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा.
उन्होंने एक स्वर में कहा कि एनडीए की एकजुटता और जनता का विश्वास ही आने वाले चुनाव में प्रचंड बहुमत की गारंटी बनेगा.

ये भी पढ़े:जंगलराज से सावधान रहें: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय
ये भी पढ़े:भाजपा बिहार घोषणा पत्र के लिए सुझाव अभियान 5 अक्टूबर से शुरू

भव्य स्वागत से गूंज उठा सरायरंजन

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जाने के क्रम में बरूना पुल चौक पर भाजपा जिलाध्यक्ष शशिधर झा के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल का जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया।
जयघोष, बैंड-बाजे और नारों से पूरा इलाका भाजपा के रंग में रंग गया.

बिहार में डबल इंजन सरकार जरूरी है — जायसवाल

अपने भाषण के समापन में डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा,

“बिहार को आगे बढ़ाने के लिए डबल इंजन सरकार जरूरी है. एनडीए की सरकार ने जो भरोसा जनता को दिया था, उसे निभाया है और आगे भी निभाएगी.

उन्होंने कांग्रेस और राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “अब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ‘जननायक’ नहीं, बल्कि जनता की असली नायक एनडीए की सरकार बनेगी.

निष्कर्ष: एनडीए का संकल्प — विकसित और आत्मनिर्भर बिहार

समस्तीपुर के इस कार्यकर्ता सम्मेलन ने साफ संकेत दे दिया है कि बिहार की जनता आज भी विकास, स्थिरता और सुशासन के पक्ष में खड़ी है।
एनडीए नेताओं का यह एकजुट संदेश आने वाले चुनाव के लिए राजनीतिक दिशा तय करने वाला साबित हो सकता है.

Trending news

Leave a Comment