औरंगाबाद व गयाजी की नामांकन सभाओं में उमड़ा जनसैलाब

| BY

Ajit Kumar

बिहार
औरंगाबाद व गयाजी की नामांकन सभाओं में उमड़ा जनसैलाब

फिर एक बार एनडीए सरकार: डॉ. दिलीप जायसवाल

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 21 अक्टूबर — बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र एनडीए के पक्ष में लहर तेज़ होती दिख रही है.आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने औरंगाबाद व गयाजी में आयोजित नामांकन सभाओं में जबरदस्त जनसैलाब को संबोधित किया,भीड़ के उत्साह से उत्साहित एनडीए नेताओं ने दावा किया कि इस बार गठबंधन 200 से अधिक सीटों पर विजय दर्ज करेगा.

हर सभा से एक ही आवाज़ — फिर एक बार एनडीए सरकार

गयाजी जिले के रंगलाल हाईस्कूल मैदान में लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी उदय कुमार सिंह के समर्थन में आयोजित नामांकन एवं जन आशीर्वाद सभा में डॉ. जायसवाल ने कहा,

बिहार की हर जनसभा से जनता का एक ही संदेश गूंज रहा है — फिर एक बार एनडीए सरकार.

सभा में केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद रहे.

एनडीए की जीत तय, अब रिकॉर्ड बनाना है

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से आह्वान किया कि वे एनडीए समर्थित प्रत्याशियों को “प्रचंड बहुमत” से जीत दिलाएं.
उन्होंने कहा है कि,

जीत हमारी तय है, लेकिन इस बार हमें बिहार में रिकॉर्ड तोड़ जनादेश लेकर लौटना है.

औरंगाबाद की सभा में दिखा महिला-युवा उत्साह

औरंगाबाद जिले के पथरौल हाईस्कूल मैदान में गोह विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ. रणविजय कुमार के समर्थन में आयोजित सभा में महिलाओं और युवाओं की बड़ी संख्या ने जोश भर दिया.
डॉ. जायसवाल ने कहा ,

बिहार विकास के पथ पर है और जनकल्याणकारी नीतियों की निरंतरता के लिए एनडीए सरकार आवश्यक है.

राजद के दौर की याद आज भी लोगों के ज़ेहन में

उन्होंने कहा कि राजद शासनकाल में गया और औरंगाबाद सबसे अधिक पीड़ित जिलों में रहे थे.

वो दौर लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं, लेकिन अब बिहार सुशासन और स्थिरता की राह पर है,

ये भी पढ़े :उलगुलान की पुकार: झारखंड से उठी आदिवासी अस्मिता की गर्जना

एनडीए नेतृत्व में विकास और स्थिरता का संकल्प

सभा में मौजूद जनसमूह ने जय एनडीए और विकास चाहिए, स्थिरता चाहिए के नारों से माहौल को जोशपूर्ण बना दिया.
डॉ. जायसवाल ने कहा.

औरंगाबाद की धरती ने तय कर लिया है कि वह विकास और सुशासन के पथ पर एनडीए के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी.

कई दिग्गज नेता रहे मंच पर मौजूद

सभा मंच पर राष्ट्रीय लोकमोर्चा के अध्यक्ष व सांसद उपेंद्र कुशवाहा, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, और मंत्री प्रेम कुमार भी उपस्थित रहे.
सभी नेताओं ने जनता से एनडीए उम्मीदवारों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की.

निष्कर्ष

बिहार की धरती पर जैसे-जैसे नामांकन का दौर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे जनसभाओं का तापमान भी बढ़ता जा रहा है.औरंगाबाद व गयाजी की सभाओं में उमड़ी भारी भीड़ ने यह स्पष्ट कर दिया कि जनता के मन में इस बार का नारा तय है,
फिर एक बार, एनडीए सरकार.

Trending news

Leave a Comment