एनडीए का मजबूत जनाधार ही प्रचंड जीत का आधार
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 22 अक्टूबर —बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गोपालगंज और सिवान में आयोजित एनडीए की आशीर्वाद सभाओं में विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि एनडीए का मजबूत जनाधार ही इस बार की प्रचंड जीत की गारंटी है.उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार ने बिहार को विकास की पटरी पर लाया है और अब विकसित बिहार का निर्माण भी एनडीए ही करेगा.
गोपालगंज की सभा में उमड़ा जनसैलाब
गोपालगंज जिले के मांझा स्थित माधव उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील किया है.
सभा में उपस्थित बैकुंठपुर से भाजपा प्रत्याशी मिथलेश तिवारी, बरौली से जदयू प्रत्याशी मंजीत सिंह और गोपालगंज से भाजपा प्रत्याशी सुभाष सिंह के लिए उन्होंने कहा है कि,
आपका एक-एक वोट गोपालगंज ही नहीं, पूरे बिहार को विकसित बनाएगा.
इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
सीवान में बोले – महागठबंधन को जनता नहीं, कुर्सी की चिंता
सीवान जिले के राम अयोध्या उच्च विद्यालय मैदान, बड़का गांव (पचरुखी) में आयोजित आशीर्वाद सभा में डॉ. जायसवाल ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि,
एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट है, लेकिन दूसरी तरफ के गठबंधन का कोई नेतृत्व ही नहीं दिखता. महागठबंधन के लिए जनता हित नहीं, बल्कि कुर्सी हित सबसे बड़ा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन की राजनीति अब विकास से भटककर अराजकता की राह पर चल पड़ी है, और सत्ता पाने के लिए वे एक-दूसरे के विरोधी विचारों को भी नज़रअंदाज़ कर रहे हैं.
जनता ने जताया भरोसा, एनडीए को दिया समर्थन
दोनों सभाओं में भारी जनसमूह की मौजूदगी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा,
यह अभूतपूर्व जनसमर्थन इस बात का संकेत है कि बिहार की जनता विकास और सुशासन चाहती है.बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनना तय है.
सभा स्थल पर विकसित बिहार – एनडीए सरकार के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा.
ये भी पढ़े :बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक
ये भी पढ़े :औरंगाबाद व गयाजी की नामांकन सभाओं में उमड़ा जनसैलाब
मुख्य बिंदु:
एनडीए के पक्ष में उमड़ा अभूतपूर्व जनसमर्थन
विकास और सुशासन को केंद्र में रखकर एनडीए का चुनावी अभियान
महागठबंधन पर कुर्सी-लालच की राजनीति का आरोप
एक बार फिर एनडीए सरकार” का आत्मविश्वास झलकता संदेश
समापन
गोपालगंज और सिवान की सभाओं ने एनडीए के चुनावी अभियान को नई ऊर्जा दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल के शब्दों में,
जनता का विश्वास एनडीए के साथ है, और यही विश्वास बिहार की नई उड़ान की नींव बनेगा.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.



















