बांकीपुर में जनसैलाब, नामांकन के साथ ही दिखा जनसमर्थन का भीड़
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना,16 अक्टूबर 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की हलचल के बीच आज पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक माहौल देखने को मिला, जब बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री और भाजपा विधायक श्री नितिन नवीन ने एनडीए प्रत्याशी के रूप में पांचवीं बार नामांकन दाखिल किया है.
नामांकन के मौके पर बांकीपुर की सड़कों पर,भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा. हजारों की भीड़ इस क्षण की साक्षी बनी, जब जनता ने अपने प्रिय नेता के समर्थन में जनसैलाब के रूप में भरोसे का इजहार किया.

पूजा-अर्चना और पिता की स्मृति को नमन कर किया नामांकन
नामांकन से पूर्व नितिन नवीन ने हमेशा की तरह परंपरा निभाते हुए माँ अखंडवासिनी मंदिर (गोलघर) और काली मंदिर (बाँसघाट) में पूजा-अर्चना किया.
इसके बाद उन्होंने नवीन सिन्हा स्मृति पार्क में अपने पिताश्री स्व. नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा जी,जो पटना पश्चिम के पूर्व विधायक रहे,की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया.
उन्होंने कहा कि,
मेरे पिता ने जनता की सेवा को ही धर्म माना.आज उसी सेवा भावना को लेकर मैं पुनः जनता के बीच आया हूँ.

नामांकन में शामिल रहे कई वरिष्ठ नेता और गणमान्य अतिथि
इस मौके पर भाजपा और एनडीए के कई शीर्ष नेता मौजूद रहे.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, विधायक श्रीमती भावना बोहरा और श्री सुशांत शुक्ला, साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी श्री संजय मयूख उपस्थित रहे.
नामांकन के बाद पटना जिला समाहरणालय परिसर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी की विशेष उपस्थिति में यह औपचारिक प्रक्रिया संपन्न हुई.
बांकीपुर की जनता ने मुझे उंगली पकड़कर चलना सिखाया है — नितिन नवीन
नामांकन के बाद स्काउट एंड गाइड प्रांगण में उमड़ी अपार भीड़ को संबोधित करते हुए नितिन नवीन भावुक हो उठे.
उन्होंने कहा कि;
बांकीपुर की जनता ने मुझे उंगली पकड़कर चलना सिखाया है. आज मैं जो भी हूँ, वह इस धरती और यहां के लोगों के आशीर्वाद की वजह से हूँ. इस बार हर ओर से एक ही आवाज़ गूंज रही है,फिर एक बार, एनडीए सरकार.
उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव व्यक्ति का नहीं, विचार का है.
बांकीपुर में नितिन नवीन नहीं, भाजपा खड़ी है. भाजपा है तो नितिन नवीन है.हमारे लिए जनता का विश्वास ही सबसे बड़ी पूंजी है.

विकास ही एजेंडा, भ्रम नहीं – विपक्ष पर तीखा प्रहार
अपने संबोधन में नितिन नवीन ने महागठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि,
विपक्ष जनता को भ्रमित करने और अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बांकीपुर की जनता जागरूक है. वह जानती है कि विकास किसने किया और किसने सिर्फ नारे लगाए. हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
ये भी पढ़े:रामकृपाल यादव ने मिश्रीलाल यादव को दी नसीहत,पार्टी छोड़नी है तो छोड़ें
ये भी पढ़े:मैथिली ठाकुर और भरत बिंद भाजपा में शामिल
रवि शंकर प्रसाद का आह्वान – बांकीपुर की जीत, विकास की जीत होगी
इस अवसर पर पटना के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि,
नितिन नवीन जी ने हमेशा बांकीपुर के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. स्मार्ट सड़कों से लेकर जनसुविधाओं तक — हर कार्य में उनकी प्रतिबद्धता दिखती है.अब की बार बांकीपुर को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाना हर कार्यकर्ता का कर्तव्य है.
पदयात्रा से उमड़ा जनसागर, जनता के साथ दिखा जनविश्वास
कार्यक्रम के उपरांत नितिन नवीन अपने हजारों समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्काउट एंड गाइड प्रांगण से स्टेशन रोड स्थित महावीर मंदिर तक पदयात्रा पर निकले.
पदयात्रा के दौरान लोगों में अपार उत्साह देखने को मिला.
हर ओर से भारत माता की जय, जय श्रीराम और फिर एक बार एनडीए सरकार के नारे गूंजते रहे.
महावीर मंदिर पहुंचकर उन्होंने भगवान महावीर से आशीर्वाद लिया और कहा कि,
हमारी राजनीति सेवा और समर्पण की राजनीति है. जनता का प्यार और आशीर्वाद ही मेरी असली ताकत है.
निष्कर्ष: जनता का आशीर्वाद, सेवा का विश्वास
बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में आज जो दृश्य देखने को मिला, वह केवल एक नामांकन नहीं बल्कि जनता के विश्वास का उत्सव था.
नितिन नवीन के समर्थन में उमड़ी भीड़ ने यह संदेश दे दिया है कि बांकीपुर एक बार फिर विकास, समर्पण और स्थिरता के पक्ष में है.
जनता का आशीर्वाद, सेवा का विश्वास — यही नारा अब बांकीपुर की जनता के दिलों में गूंज रहा है.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.



















