PM मोदी की एंट्री से गरम हुआ बिहार चुनाव 2025!

| BY

Ajit Kumar

बिहार
PM मोदी की एंट्री से गरम हुआ बिहार चुनाव 2025!

कर्पूरी ठाकुर के गांव से शुरू होगी मोदी गारंटी की लहर

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 19 अक्टूबर — बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने चुनावी अभियान का आगाज़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में करने जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी 24 अक्टूबर को जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव से बिहार चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे.वे वहां जाकर भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देंगे और समस्तीपुर में पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि जनसेवा और विकास का संदेश लेकर आने वाला है.उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) एकजुट होकर बिहार में फिर से विकास की सरकार बनाने को तैयार है.

बेगूसराय में भी पीएम मोदी की बड़ी सभा, 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में रैली

डॉ. जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 24 अक्टूबर को समस्तीपुर की सभा के बाद बेगूसराय में भी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
इसके बाद 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में पीएम मोदी की चुनावी रैलियां होंगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का यह दौरा बिहार के हर वर्ग के लिए नई ऊर्जा लेकर आएगा — चाहे वह किसान हो, युवा हो या महिला मतदाता.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के हर भाषण में विकास, सुशासन और आत्मनिर्भर बिहार की झलक मिलेगी.बिहार में केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए चलाए जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुँचाने का यही मकसद है.

महागठबंधन में सिरफुटव्वल और टिकट बंटवारे में पैसे का खेल: डॉ. दिलीप जायसवाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्षी गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि महागठबंधन में सिरफुटव्वल चरम पर है.
उन्होंने कहा कि,

एनडीए के पांचों पांडव एकजुट हैं, जबकि महागठबंधन के कौरव टिकट बंटवारे को लेकर आपस में लड़ रहे हैं.

डॉ. जायसवाल ने आरोप लगाया कि महागठबंधन में टिकट बंटवारे के दौरान पैसों का खेल चल रहा है और यह बिहार की जनता देख रही है.उन्होंने कहा कि जब सीटों के बंटवारे में ही ये दल एकमत नहीं हो पा रहे हैं, तो सरकार चलाने की क्षमता कैसे रखेंगे?

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब महागठबंधन की अवसरवादी राजनीति को भलीभांति समझ चुकी है. जनता जानती है कि बिहार को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने का कार्य केवल एनडीए सरकार ही कर सकती है.

एनडीए की एकजुटता और विकास का एजेंडा

डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए का मुख्य उद्देश्य बिहार के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर बिहार की जनता को भरोसा है, क्योंकि पिछले वर्षों में केंद्र सरकार ने गरीबों, किसानों और महिलाओं के लिए ऐतिहासिक योजनाएं लागू की हैं,

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों गरीबों को छत मिली.

उज्ज्वला योजना ने महिलाओं को धुएँ से मुक्त जीवन दिया.

किसान सम्मान निधि योजना ने हर किसान के खाते में सीधे आर्थिक मदद पहुंचाई.

स्टार्टअप इंडिया और कौशल विकास मिशन से युवाओं को रोजगार के अवसर मिले.

डॉ. जायसवाल ने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि पीएम मोदी की सरकार विकास, विश्वास और स्थिरता की गारंटी है.एनडीए का हर साथी पार्टी कार्यकर्ता एक लक्ष्य के साथ मैदान में उतरा है — विकसित बिहार, सशक्त बिहार.

महागठबंधन के संस्कार और स्वभाव पर सवाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन के भीतर केवल सत्ता की भूख है, न कि सेवा का भाव.उन्होंने कहा कि,

बिहार की जनता महागठबंधन के संस्कार और स्वभाव दोनों को देख रही है.जो लोग टिकट के लिए बोली लगाते हैं, वे जनता की सेवा नहीं, सत्ता की दौलत चाहते हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि जनता अब यह समझ चुकी है कि जिन दलों ने बिहार को पिछड़ापन, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी दी, वही अब एक बार फिर सत्ता में लौटने की कोशिश कर रहे हैं. मगर इस बार जनता विकास बनाम भ्रष्टाचार की लकीर खींच चुकी है.

ये भी पढ़े:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक
ये भी पढ़े:एनडीए उम्मीदवारों का नामांकन उत्सव: बिहार चुनाव में दिखी राष्ट्रीय नेताओं की ताकत

पीएम मोदी की गारंटी पर जनता का भरोसा

डॉ. जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि विकास का दस्तावेज है.।
चाहे वह गरीबों के कल्याण की बात हो, युवाओं के भविष्य की या किसानों की आय बढ़ाने की — मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में परिणाम दिए हैं.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की जनसभाएं बिहार के मतदाताओं को यह विश्वास दिलाएंगी कि एनडीए ही स्थिर और मजबूत सरकार दे सकती है.
इस प्रेस वार्ता में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश, प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश बबलू और सूरज पांडेय भी उपस्थित रहे.

निष्कर्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अक्टूबर से शुरू होने वाला बिहार चुनाव प्रचार न केवल भाजपा के लिए बल्कि पूरे एनडीए के लिए एक राजनीतिक मोमेंटम का आरंभ होगा.
कर्पूरी ठाकुर के गांव से शुरुआत कर पीएम मोदी जहां सामाजिक न्याय का संदेश देंगे, वहीं आगामी रैलियों के माध्यम से विकास और सुशासन के मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाएंगे.
बिहार की जनता अब तय करेगी — विकास की राजनीति या अवसरवाद की सियासत?

Trending news

Leave a Comment