कहा – सम्राट चौधरी को बदनाम करने की साजिश
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 29 सितम्बर – बिहार की सियासत में गरमाहट बढ़ाने वाले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के बयान पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया है. भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर लगाए गए आरोपों को पूरी तरह निराधार करार देते हुए कहा कि मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए प्रशांत किशोर तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं.
दानिश इकबाल ने साफ शब्दों में कहा कि तारापुर हत्याकांड मामले में अदालत ने सम्राट चौधरी को बाइज्जत बरी किया है, बावजूद इसके प्रशांत किशोर बार-बार इस मुद्दे को उठाकर अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं.उन्होंने याद दिलाया कि इस मामले में खुद लालू प्रसाद यादव को भी सम्राट चौधरी के परिवार से माफी मांगनी पड़ी थी.ऐसे में किशोर के आरोप पूरी तरह से हास्यास्पद हैं.
शिल्पी जैन कांड में नाम घसीटना पागलपन
भाजपा मीडिया प्रभारी ने प्रशांत किशोर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार का बच्चा-बच्चा शिल्पी जैन हत्याकांड को जानता है. इस मामले में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का नाम घसीटना किशोर की मनोदशा और पागलपन की पराकाष्ठा को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिना किसी सबूत के ऐसे गंभीर मामलों को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है.
इंजीनियर या आर्किटेक्ट हैं क्या प्रशांत किशोर?
दानिश इकबाल ने तंज कसते हुए कहा कि प्रशांत किशोर पर आरोप लग रहे हैं कि वे कंस्ट्रक्शन और शराब कंपनियों से आर्थिक लाभ ले रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि, “क्या प्रशांत किशोर इंजीनियर हैं या आर्किटेक्ट, जो कोई कंस्ट्रक्शन कंपनी उनसे सलाह लेगी? यह सब उनके वित्तीय लेन-देन पर गहरी शंका खड़ी करता है.
ये भी पढ़े:भाजपा नेता प्रेम कुमार का हमला: राजद-कांग्रेस ने पिछड़ा समाज को ठगा
ये भी पढ़े:बिहार के विकास पर तेजस्वी की आलोचना बेबुनियाद : भाजपा
चारा चोर से भी बड़े चोर
प्रशांत किशोर की राजनीतिक शैली पर हमला करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि किशोर का व्यवहार साफ दिखाता है कि वे बिहार की जनता को बरगलाने में जुटे हैं. दानिश इकबाल ने तीखे शब्दों में कहा है कि, “प्रशांत किशोर चारा चोर से भी बड़े चोर साबित हो रहे हैं, जो महागठबंधन की सरकार बनाने की डीलिंग कर रहे हैं.
पत्रकारों से भी खोते हैं आपा
भाजपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर का आक्रामक रवैया उनके अंदर की हताशा को दर्शाता है.वे पत्रकारों के सवालों पर अक्सर आपा खो देते हैं और तू-तड़ाक की भाषा का इस्तेमाल करते हैं. इससे साफ है कि उनका धैर्य टूट चुका है और वे केवल विवादों के सहारे सुर्खियां बटोरना चाहते हैं.
कुल मिलाकर भाजपा ने प्रशांत किशोर के बयानों को पूरी तरह बेबुनियाद, भ्रामक और राजनीति से प्रेरित बताया है.आने वाले दिनों में यह जुबानी जंग और भी तेज होने के आसार हैं.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.



















