राहुल गांधी ने किया पर्वत पुरुष के पुत्र से वादा, लेकिन निभाया नहीं: गुरु प्रकाश का कांग्रेस पर बड़ा हमला

| BY

Ajit Kumar

बिहार
राहुल गांधी ने किया पर्वत पुरुष के पुत्र से वादा, लेकिन निभाया नहीं: गुरु प्रकाश का कांग्रेस पर बड़ा हमला

शरद यादव के बेटे को टिकट नहीं, अपराधी के बेटे को मौका :गुरु प्रकाश

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 22 अक्टूबर —भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि उन्होंने पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी से जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं किया. राहुल गांधी ने खुद उनके घर जाकर टिकट देने का आश्वासन दिया था, लेकिन जब चुनाव आया तो कांग्रेस ने उन्हें मैदान में उतारने से इनकार कर दिया.अब भागीरथ मांझी खुद अपना दर्द मीडिया के सामने साझा कर रहे हैं.

गुरु प्रकाश ने भाजपा मीडिया सेंटर, पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा,

कांग्रेस और राजद के लिए दलित, महादलित और पिछड़े समाज सिर्फ फोटो खिंचवाने और राजनीतिक लाभ उठाने का जरिया हैं। राहुल गांधी ने एक बार फिर दलित समाज का अपमान किया है.

कांग्रेस-राजद पर दलितों को उपयोग करने का आरोप

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस और राजद के नेताओं का दलितों और महादलितों को अपमानित करने का इतिहास रहा है. उन्होंने याद दिलाया कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर को भी कांग्रेस ने नजरअंदाज किया था.

बाबा साहेब को भारत रत्न उस सरकार ने दिया जो भाजपा समर्थित थी, जबकि कांग्रेस ने 40 साल तक उन्हें सम्मान देने से इंकार किया, उन्होंने कहा.

गुरु प्रकाश ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने ही वरिष्ठ नेताओं जैसे जगजीवन राम, सीताराम केसरी, और यहां तक कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम तक का अपमान किया है.
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पटना एयरपोर्ट पर राजेश राम के साथ दुर्व्यवहार हुआ और अब वही व्यवहार भागीरथ मांझी के साथ दोहराया गया है.

चार दिन दिल्ली में इंतजार किया, टिकट नहीं मिला

भाजपा प्रवक्ता ने भागीरथ मांझी का एक ऑडियो क्लिप भी सुनाया जिसमें मांझी यह बता रहे हैं कि वे दिल्ली गए थे और चार दिनों तक राहुल गांधी से मिलने का इंतजार करते रहे, लेकिन मुलाकात नहीं हुई.

यह कांग्रेस की नव-सामंतवादी सोच को उजागर करता है, गुरु प्रकाश ने कहा.

शरद यादव के बेटे को टिकट नहीं, अपराधी के बेटे को मौका

गुरु प्रकाश ने राजद पर भी निशाना साधते हुए कहा कि शरद यादव, जिन्होंने मंडल कमीशन को लागू कराने में अहम भूमिका निभाई थी, उनके बेटे को टिकट नहीं दिया गया.

परंतु राजद ने शहाबुद्दीन जैसे दुर्दांत अपराधी के पुत्र को टिकट दिया — यही महागठबंधन का असली चेहरा है, उन्होंने कहा.

ये भी पढ़े :डॉ. दिलीप जायसवाल का गोपालगंज-सीवान में ऐलान
ये भी पढ़े :औरंगाबाद व गयाजी की नामांकन सभाओं में उमड़ा जनसैलाब

एनडीए ने किया सम्मान, विपक्ष ने किया अपमान

भाजपा नेता ने कहा कि एनडीए सरकार ने दलितों, महादलितों और आदिवासियों को सम्मान देने का काम किया है.

जबकि महागठबंधन का चेहरा आज भी सामंतवाद, भ्रष्टाचार और परिवारवाद से भरा है, उन्होंने जोड़ा.

इस प्रेस वार्ता में भाजपा सह मीडिया प्रभारी सूरज पांडेय और प्रवक्ता नीरज कुमार भी मौजूद थे.

मुख्य बिंदु

राहुल गांधी पर वादा तोड़ने का आरोप

कांग्रेस-राजद पर दलितों को अपमानित करने का दावा

भागीरथ मांझी का दर्द: चार दिन इंतजार, टिकट नहीं

बाबा साहेब, जगजीवन राम और सीताराम केसरी के सम्मान पर भी सवाल

एनडीए को बताया सम्मान देने वाला गठबंधन, जबकि महागठबंधन को सामंतवादी चेहरा

Trending news

Leave a Comment