बोले , मर्यादा के खिलाफ बताया बयान
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 2 सितम्बर 2025 –प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर लगाए गए हालिया आरोपों को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री के बयान को, तथ्यहीन, झूठा और पद की गरिमा के खिलाफ करार दिया है.
प्रवक्ता गगन ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री की माता के बारे में कथित अमर्यादित टिप्पणी को लेकर राजद ने न केवल सार्वजनिक रूप से उसकी निंदा की है, बल्कि उस आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने को लेकर भी राजद ने मांग भी किया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिस जांच में यह साबित हो चुका है कि उक्त व्यक्ति का राजद से कोई भी संबंध नहीं है – न औपचारिक और न ही अनौपचारिक.
गगन ने कहा कि,जिस मंच से वह अमर्यादित टिप्पणी की गई थी, वहां तक राजद का कोई भी प्रतिनिधि मौजूद नहीं था. बावजूद इसके प्रधानमंत्री यदि राजद पर दोषारोपण कर रहे हैं, तो यह महज राजनीतिक सहानुभूति बटोरने का एक प्रयास है, न कि सच्चाई का प्रतिबिंब.
मां, का अपमान किसी भी दल से हो, निंदनीय है: राजद
राजद प्रवक्ता ने आगे कहा कि मां, चाहे किसी की भी हो, वह सभी के लिए पूजनीय होती है और उनका अपमान किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता.उन्होंने पलटवार करते हुए याद दिलाया कि अतीत में भाजपा नेताओं द्वारा भी महिलाओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणियां की गई हैं, जिनकी देश गवाह है.
ये भी पढ़े:राजनीतिक हलचल: जदयू और भाजपा के दिग्गज नेताओं ने थामा राजद का हाथ
ये भी पढ़े:बिहार में 900 करोड़ का घोटाला? तेजस्वी यादव के खुलासे से सियासत गरमाई
गगन ने उदाहरण देते हुए कहा है, बिहार विधानसभा में भाजपा के एक विधायक ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मां – जो राज्य की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री रही हैं – के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. संसद में राहुल गांधी की मां को लेकर भी अभद्र टिप्पणियां की गई थीं. यहां तक कि महिला सांसदों और मुख्यमंत्रियों को,सूर्पणखा, जर्सी गाय, दीदी ओ दीदी कहकर बार-बार अपमानित किया गया.
सत्ता की हताशा में फैलाई जा रही है गलतबयानी
राजद ने भाजपा पर सत्ता जाने की आशंका में जनता की सहानुभूति पाने के लिए, नाटक करने का आरोप लगाया. गगन ने कहा कि भाजपा नेताओं की जुबान से निकले पुराने बयान और शब्दावली जनता भूली नहीं है. उन्होंने दावा किया कि अब जबकि राजनीतिक हवा का रुख बदल रहा है.भाजपा पीड़ित दिखने की कोशिश में विपक्षी दलों को झूठे आरोपों में घसीट रही है.
गगन ने यह भी जोड़ा कि अब जनता जागरूक है और इन दावों को भावनात्मक हथकंडे के रूप में देख रही है. उन्होंने कहा कि, यह दांव उल्टा ही पड़ने वाला है.लोग अब झूठ को नहीं, सच्चाई को देख रहे हैं.
निष्कर्ष
राजनीतिक बयानबाज़ी के इस दौर में जहां चुनावी समीकरण बदलते नज़र आ रहे हैं. वहीं आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी चरम पर है. ऐसे में राजद की यह प्रतिक्रिया सिर्फ सफाई नहीं, बल्कि भाजपा को उसके पुराने बयानों की याद दिलाने की रणनीति भी प्रतीत हो रही है. आने वाले दिनों में यह बहस और गहराने वाली है.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.