बिहार में नई राजनीतिक हवा: पुराने साथी फिर लौटे राजद की छांव में

| BY

Kumar Ranjit

बिहार
बिहार में नई राजनीतिक हवा: पुराने साथी फिर लौटे राजद की छांव में

राजद में बड़ी संख्या में शामिल हुए JDU और जन सुराज के नेता

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 21 जुलाई बिहार की राजनीति में आज एक बार फिर बदलाव की बयार देखने को मिला जब जनता दल यूनाइटेड, जन सुराज पार्टी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सदस्यता ग्रहण किया.यह मिलन समारोह राजद प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित हुआ. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने किया.

बिहार में नई राजनीतिक हवा: पुराने साथी फिर लौटे राजद की छांव में

इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे. जिनमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधायक राजेश सिंह कुशवाहा, विधायक सतीश कुमार दास, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, श्रीमती मधु मंजरी, प्रदेश महासचिव निर्भय कुमार अंबेडकर, तथा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के उपेंद्र चंद्रवंशी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

कौन-कौन हुए शामिल?

राजद में शामिल होने वालों में JDU व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर साह, जन सुराज पार्टी के सारण प्रमंडल प्रभारी गुलाम रसूल कप्तान, सत्येंद्र साह, उपेंद्र यादव, अमन साह, लड्डू लाल साह, राम बाबू साह, संजय साह, विजय साह, गन्नौर गुप्ता, सुभाष शाह, राजेंद्र राम समेत अनेक नेता शामिल थे. इन नेताओं के साथ सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थकों ने भी राजद की सदस्यता लिया है.

संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प

संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प

राजद के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करने की जो साजिशें चल रही हैं. उनके खिलाफ एकजुट होकर मुकाबला करना वक्त की जरूरत है.वहीं राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के विचारों और तेजस्वी यादव के कामों को जन-जन तक पहुंचाना ही आज की सबसे बड़ी चुनौती है.नीतीश कुमार भाजपा से मिलकर नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी यादव ने जो विकास आधारित नीति और रोजगार पर केंद्रित योजना पेश किया उससे बिहार में सकारात्मक राजनीति को नई ऊर्जा मिली है.

तेजस्वी का नेतृत्व बना जनविश्वास का आधार

तेजस्वी का नेतृत्व बना जनविश्वास का आधार

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रणविजय साहू ने कहा कि तेजस्वी यादव ने बिहार में विकास, रोजगार और शिक्षा को प्राथमिकता देकर राजनीति को नई दिशा दिया है. नफरत और ध्रुवीकरण की राजनीति से बिहार को निकाल कर उन्होंने समावेशी विकास का मॉडल पेश किया है.

यह भी पढ़े :चिराग पासवान बनाम तेजस्वी यादव बिहार में नेतृत्व की जंग शुरू
यह भी पढ़े :पहलगाम हमले पर खड़गे का सवाल: कब तक चुप रहेगी सरकार?

प्रतीक चिन्ह, पुष्पमाला और पुस्तक से सम्मान

राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने जानकारी दिये कि सभी नव-शामिल सदस्यों को राजद की सदस्यता रसीद, पार्टी का प्रतीक गमछा, पुष्पमाला, और लालू प्रसाद यादव की जीवनी ‘गोपालगंज टू रायसीना’ भेंट कर सम्मानित किया गया.

राजनीतिक विश्लेषण

राजद में इस प्रकार की बड़े पैमाने पर हुई घरवापसी आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिकोण से काफी अहम मानी जा रहा है यह साफ संकेत है कि बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव की स्वीकार्यता लगातार बढ़ रहा है.और दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ता उन्हें विकल्प के रूप में देख रहे हैं.

Trending news

Leave a Comment