तेजस्वी यादव की घोषणाएं शुद्ध हवाबाजी, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस सिर्फ दिखावा — रविशंकर प्रसाद
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 23 अक्टूबर— बिहार की राजनीति में आज फिर से सियासी गर्मी बढ़ गई जब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने महागठबंधन और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है
भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने महागठबंधन को लचर गठबंधन करार देते हुए कहा कि इसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी एक ही चेहरे की तस्वीर दिखी — और उसमें राहुल गांधी तक गायब थे.
तेजस्वी यादव की राजनीति हवाबाजी और भ्रष्टाचार पर आधारित
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी यादव की घोषणा सिर्फ हवाबाजी है.
उन्होंने सवाल उठाया है कि,
तेजस्वी यादव भ्रष्टाचार के पिताजी, माताजी या खुद की कहानी पर विश्वास करते हैं?
पूर्व मंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के चार मामलों में दोषी पाया गया है और कुल 32 साल 5 महीने की सजा हो चुकी है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि,
जिनके पिताजी भ्रष्टाचार के इतने मामलों में सजा पा चुके हों, वे अगर जीरो टॉलरेंस की बात करें तो यह मजाक ही है.
होटल और नौकरी लो, जमीन दो — तेजस्वी मॉडल पर तंज
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार की जनता को तेजस्वी यादव का मॉडल पहले से पता है.
होटल और नौकरी लो, जमीन दो.
उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते रेलवे के दो होटल नियमों के खिलाफ देकर पटना में साढ़े तीन एकड़ जमीन ली गई.
दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले को गंभीर भ्रष्टाचार बताते हुए 27 अक्टूबर से ट्रायल शुरू करने का आदेश दिया है.
रविशंकर प्रसाद ने बताया कि इस केस में तेजस्वी यादव पर भी IPC की धारा 420 के तहत आरोप तय हो चुका हैं.
भ्रष्टाचार इनके बैकग्राउंड में है — भाजपा नेता का हमला
भाजपा नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव और उनका पूरा परिवार भ्रष्टाचार की राजनीति के प्रतीक बन चुके हैं.
उन्होंने कहा,
बिहार के लोग जानते हैं कि राजद का मतलब जंगलराज, भ्रष्टाचार, खौफ और लूट है. यह सब ऊपर से नीचे तक चलता है.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की राजनीति सिर्फ वादों और झूठी घोषणाओं पर टिकी है.
इनका हर काम बिना भ्रष्टाचार के पूरा नहीं होता.
एनडीए वादे निभाता है, INDIA गठबंधन सिर्फ घोषणाओं में व्यस्त
रविशंकर प्रसाद ने एनडीए की सरकार की कार्यशैली को बेहतर बताते हुए कहा कि
एनडीए जो कहता है, वो करता है.
उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन के राज्यों में अब तक कोई भी बड़ी घोषणा पूरी नहीं हुई.
उन्होंने तेजस्वी यादव की नौकरी देने की घोषणा और संविदा कर्मियों के स्थायीकरण के वादे को छलावा बताया.
यह जनता को धोखा देने की कोशिश है. बिहार का युवा अब इन झूठों को पहचान चुका है.
हमारा काम तेजस्वी की राजनीतिक विरासत को एक्सपोज करना है
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य तेजस्वी यादव की राजनीतिक विरासत को उजागर करना है.
उन्होंने कहा,
एनडीए सरकार काम कर रही है. हमें सिर्फ जनता को बताना है कि तेजस्वी यादव कौन हैं, और उनका अतीत क्या कहता है.
उन्होंने आगे कहा कि राजद को खुद भी मालूम है कि सत्ता आने वाली नहीं, इसलिए वे पहले से ही घोषणाओं का ढेर लगा रहे हैं.
यह सब सत्ता से पहले का राजनीतिक ड्रामा है.
ये भी पढ़े :राहुल गांधी ने किया पर्वत पुरुष के पुत्र से वादा, लेकिन निभाया नहीं: गुरु प्रकाश का कांग्रेस पर बड़ा हमला
ये भी पढ़े :डॉ. दिलीप जायसवाल का गोपालगंज-सीवान में ऐलान
कांग्रेस और महागठबंधन पर भी वार
रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की पार्टी अब अपनी ही छाया से गायब हो गई है.
महागठबंधन में राहुल गांधी का नाम तक नहीं लिया जा रहा.यह गठबंधन मजबूरी का नहीं, लाचारी का प्रतीक है.
उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन अब विश्वसनीयता खो चुका है और जनता एनडीए की स्थिरता पर भरोसा करती है.
प्रेस वार्ता में रहे कई भाजपा नेता मौजूद
इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी एवं विधान पार्षद डॉ. संजय मयूख, राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान, और प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल भी मौजूद रहे.
सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि बिहार में एनडीए ही स्थिर सरकार और सुशासन का प्रतीक है.
निष्कर्ष:
रविशंकर प्रसाद का यह बयान साफ करता है कि आने वाले चुनावों में भाजपा का मुख्य निशाना तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी राजद रहने वाली है.
भ्रष्टाचार, पारिवारिक राजनीति और वादाखिलाफी को लेकर भाजपा अब तेजस्वी बनाम सुशासन की नैरेटिव बनाने में जुटी है.
बिहार की सियासत में यह बयान महागठबंधन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.


















