मंगनी लाल मंडल बोले, उन्होंने समाज में समानता की रेखा खींची
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 21 अक्टूबर 2025 — राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश कार्यालय में आज बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री और बिहार केशरी कहे जाने वाले श्रीकृष्ण सिंह की जयंती बड़े आदर और श्रद्धा के साथ मनाई गई है. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के प्रदेश अध्यक्ष माननीय मंगनी लाल मंडल ने किया है.
जयंती समारोह की शुरुआत श्रीकृष्ण सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई.इसके बाद उपस्थित नेताओं ने उनके योगदान और सामाजिक दृष्टिकोण पर विस्तार से चर्चा किये .
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा
श्रीकृष्ण सिंह जी ने न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश में सामाजिक समानता की एक नई मिसाल कायम किये.उन्होंने अपने जीवनकाल में दलितों और पिछड़ों को सम्मान दिलाने के लिए संघर्ष किया. मंदिर प्रवेश आंदोलन में उनके कदमों ने सामाजिक चेतना को नई दिशा दिया है . भले ही इसके लिए उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा हो.
उन्होंने आगे कहा कि श्रीकृष्ण सिंह के शासनकाल में बिहार ने शिक्षा, उद्योग और सामाजिक सुधार के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति की.
कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव बिनु यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, सारिका पासवान, डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता, फैयाज आलम कमाल, मुकुंद सिंह, खुर्शीद आलम सिद्दीकी, भाई अरुण कुमार, नंदू यादव, निर्भय कुमार अंबेडकर, मो. शाहिद जमाल, गुलाम रब्बानी, महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी, सरदार रणजीत सिंह, वीरेंद्र शाह, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, गणेश कुमार यादव, मनीष कुमार, और कमलेश प्रसाद निषाद समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया.
ये भी पढ़े:दिवाली-छठ पर सूरत से UP-बिहार लौटती भीड़ पर AAP का BJP पर वार
ये भी पढ़े:अखिलेश यादव ने यमुना में डाले गए केमिकल पर गंभीर सवाल उठाए
सभी ने एक स्वर में कहा कि श्रीकृष्ण सिंह जैसे नेताओं की विचारधारा आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है.उन्होंने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम का संचालन राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने किया.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.



















