जिसे जवाब देना है वही सवाल पूछ रहा है
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 8 अगस्त :बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए पत्र पर राजद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बयान जारी कर आयोग की मंशा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा की “जिसे जवाब देना है.वही सवाल कर रहा है.
चित्तरंजन गगन ने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग को यह जवाब देना चाहिए कि आखिर तेजस्वी यादव के नाम पर दो EPIC नंबर (मतदाता पहचान संख्या) कैसे जारीहुआ उन्होंने कहा कि EPIC नंबर चुनाव आयोग की प्रणाली से ही जारी होता हैं. और यह कोई अपवाद नहीं है.ऐसे कई मामलों में एक ही व्यक्ति के नाम पर दो-दो EPIC नंबर जारी हैं.
राजद प्रवक्ता ने आयोग से यह भी सवाल किया कि तेजस्वी यादव को लालू प्रसाद यादव के पते से हटाकर मंटू कुमार, पिता नरेश राम, के पते पर कब और कैसे दिखा दिया गया.खास बात यह है कि दोनों पतों का मकान संख्या 110 है, जिससे इस फेरबदल पर और भी संदेह होता है.
गगन ने चुनाव आयोग से मांग किया कि यदि आयोग के पास स्पष्ट और निष्पक्ष जानकारी है. तो वह पूरे बिहार की मतदाता सूची को शपथ-पत्र सहित सार्वजनिक करे और बताए कि क्या केवल तेजस्वी यादव ही ऐसे व्यक्ति हैं जिनके नाम पर दो EPIC नंबर जारी हुए हैं.
यह भी पढ़े :राहुल गांधी ने खोला चुनावी घोटाले का राज
यह भी पढ़े :बिहार में वोट चोरी के खिलाफ I.N.D.I.A. गठबंधन की यात्रा 17 अगस्त से शुरू मुकेश सहनी ने की घोषणा
प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि आयोग खुद अपने ही बनाए जाल में उलझ चुका है. उन्होंने दावा किया कि यह पूरा मामला भाजपा को राजनीतिक लाभ पहुंचाने की एक साज़िश का हिस्सा है. जिसका उद्देश्य तेजस्वी यादव की छवि को मीडिया के माध्यम से धूमिल करना है.
निष्कर्ष:
राजद ने स्पष्ट रूप से चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए इसे एक सोची-समझी साजिश बताया है.पार्टी का कहना है कि यह मामला तकनीकी भूल या प्रशासनिक लापरवाही से ज़्यादा, राजनीतिक हित साधने का प्रयास प्रतीत होता है.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.