RJD ने पीएम मोदी से पूछा सीधा सवाल – बिहार को 11 साल में क्या दिया?

| BY

Ajit Kumar

बिहार
RJD ने पीएम मोदी से पूछा सीधा सवाल – बिहार को 11 साल में क्या दिया?

जुमले बहुत, विकास नहीं! – RJD ने पूछा, बिहार को मिला क्या?

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 22 अगस्त 2025–बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गया है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए सवाल किया है कि पिछले 11 वर्षों में बिहार को असल में क्या मिला है? RJD ने अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर प्रधानमंत्री से कई तीखे सवाल पूछे हैं.जो अब राज्य की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है.

राज्य को खोखले वादों के अलावा क्या मिला?

RJD का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी हर चुनाव के समय बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं. मगर हकीकत में राज्य को सिर्फ जुमलेबाज़ी और भाषणों के अलावा कुछ नहीं मिला है. पार्टी का यह भी दावा है कि बिहार के विकास के नाम पर सिर्फ प्रचार हुआ है. विकास के दावे हैं, लेकिन असर जमीन पर नहीं दिखता.

मुख्य सवाल जो RJD ने उठाया है.

केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दरजा देने में अब तक चुप्पी क्यों साध रखी है?

केंद्र द्वारा घोषित विशेष पैकेज का क्या हुआ?

राज्य की बुनियादी स्थिति में सुधार क्यों नहीं हुआ?

लगातार रैलियों और विज्ञापनों पर खर्च हुआ, लेकिन युवाओं और किसानों को फायदा क्यों नहीं पहुंचा?

ये भी पढ़े :तेज प्रताप यादव का बड़ा आरोप:मेरे खिलाफ रचा गया था पांच परिवारों का गहरा षड्यंत्र!
ये भी पढ़े :बिहार चुनाव में 65 लाख वोटर बाहर, माले ने आयोग पर उठाए सवाल

राजनीतिक समीकरण बदलने की तैयारी?

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि RJD का यह ट्वीट केवल एक सोशल मीडिया पोस्ट नहीं बल्कि आगामी आम चुनावों की रणनीति का हिस्सा हो सकता है. इस बयान के ज़रिए पार्टी ने यह संकेत देने की कोशिश की है कि बिहार की जनता अब जवाब चाहती है.

बिहार में विकास बनाम वादे की बहस

बिहार के कई जिलों में अब यह चर्चा आम हो चुकाा है कि केंद्र सरकार की योजनाओं और घोषणाओं का असल लाभ कितने लोगों तक पहुंचा है. RJD ने जनता के इस असंतोष को एक राजनीतिक सवाल में बदल दिया है. जो आने वाले महीनों में और तेज़ हो सकता है.

Trending news

Leave a Comment