जेपी आंदोलन के सिपाही और समाजवादी नेता राजद में शामिल

| BY

Ajit Kumar

बिहार
जेपी आंदोलन के सिपाही और समाजवादी नेता राजद में शामिल

सड़ी-गली व्यवस्था’ के खिलाफ एकजुट हुआ राजद: मंगनी लाल मंडल

तीसरा पक्ष ब्यरो पटना, 13 जुलाई 2025:बिहार की सियासत में एक बड़ा सियासी घटनाक्रम आज उस समय देखने को मिला जब जेपी आंदोलन से जुड़े हुये कई दिग्गज नेता एवं समाजवादी विचारधारा के प्रबल समर्थक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए. इस मौके पर आयोजित विशेष सदस्यता समारोह में जेपी सेनानी और जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह कुशवाहा, जेपी सेनानी एवं समाजवादी नेता प्रमानंद सिंह, रविशंकर बढ़ई, आसिफ साहिल, मो. सैफुद्दीन अहमद, और एजाजुल हक जैसे चर्चित चेहरे सैकड़ों समर्थकों के साथ राजद में शामिल हुये.

जेपी आंदोलन के सिपाही और समाजवादी नेता राजद में शामिल

समारोह की अध्यक्षता राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने किया.उन्होंने इन सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि ये सभी हमारे वैचारिक पृष्ठभूमि से जुड़े हुए पुराने सहयोगी हैं. इनका सामाजिक योगदान उल्लेखनीय रहा है और आने वाले समय में इनके अनुभव का लाभ पार्टी को राज्यहित में मिलेगा.

मंडल ने आगे कहा कि मौजूदा सरकार की ‘सड़ी-गली व्यवस्था’ को उखाड़ फेंकने में इन नेताओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रहेगी.उन्होंने इस सदस्यता को सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि समाजिक आंदोलन के विस्तार के रूप में भी देखा.

सड़ी-गली व्यवस्था' के खिलाफ एकजुट हुआ राजद: मंगनी लाल मंडल

इस मौके पर समारोह का संचालन राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने किया.कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, मदन शर्मा, फैयाज कमाल, प्रदीप मेहता, और युवा राजद के नेता गणेश यादव सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

राजद में एक नई ऊर्जा का संचार

राजद में एक नई ऊर्जा का संचार

इन समाजवादी नेताओं की घर वापसी से राजद की वैचारिक नींव और भी मजबूत हुई है. विशेषज्ञ मानते हैं कि इससे आगामी चुनावों में राजद को संगठनात्मक स्तर पर मजबूती मिलेगी, खासकर उन क्षेत्रों में जहां जेपी आंदोलन की गहरी छाप रही है.

Trending news

Leave a Comment