झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन “गुरुजी” के निधन पर राजद परिवार ने जताया गहरा शोक

| BY

Ajit Kumar

झारखण्ड
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन "गुरुजी" के निधन पर राजद परिवार ने जताया गहरा शोक

गरीबों, शोषितों, आदिवासियों की आवाज थे गुरुजी – राजद की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना,04 अगस्त :झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी राजनीति के पुरोधा शिबू सोरेन “गुरुजी” के निधन की खबर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) परिवार में शोक की लहर दौड़ गया है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, राज्यसभा सांसद डॉ. मीसा भारती समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.

शोक संदेश में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदानंद सिंह, वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव व डॉ. कांति सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. मनोज कुमार झा, सांसद संजय यादव, महासचिव भोला यादव, सैयद फैसल अली, बीनू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डॉ. तनवीर हसन, प्रधान महासचिव रणविजय साहू और मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव सहित अन्य नेताओं ने भी गहरी पीड़ा व्यक्त किये.

लालू प्रसाद यादव ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद ने दिवंगत नेता को याद करते हुए कहा कि,

गुरुजी हमारे पुराने साथी थे. हमने वर्षों साथ मिलकर सामाजिक न्याय और वंचितों के हक के लिए संघर्ष किया है.उनके निधन से सिर्फ मुझे ही नहीं पूरे देश को अपूरणीय क्षति हुई है.मैं अत्यंत मर्माहत हूं और मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं.

उन्होंने आगे कहा कि शिबू सोरेन का जीवन आदिवासी समाज, गरीब, शोषित और अल्पसंख्यक वर्गों के अधिकारों की लड़ाई को समर्पित था.उनके जाने से झारखंड और देश के जनआंदोलन को जो क्षति हुई है.उसकी भरपाई आसान नहीं है.
झारखंड में जो शून्यता उत्पन्न हुई है, वह दीर्घकाल तक बनी रहेगी : लालू यादव ने कहा.

राजद का सामूहिक श्रद्धांजलि संदेश

राजद परिवार ने एक स्वर में दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और परिजनों को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.

Trending news

Leave a Comment