नारायणपुर-बीजापुर हत्याएं: भाकपा माले ने की तीखी आलोचना

| BY

Ajit Kumar

अन्य ख़बरें

माले का बयान: ऑपरेशन कगार से आदिवासियों का दमन

तीसरा पक्ष ब्यूरो :पटना, 21 मई को भाकपा माले ने नारायणपुर – बीजापुर में सीपीआई (माओवादी) के महासचिव कामरेड केशव राव समेत कई माओवादी कार्यकर्ताओं और आम ​आदिवासियों की नृशंस हत्या को कड़े शब्दों में निंदा किया है.जिस तरह से केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उत्सवी अंदाज में इस घटना को साझा किया है.इससे स्पस्ट होता है कि सरकार के ऑपरेशन कगार को न्याय व्यवस्था से परे सामूहिक विनाश का अभियान है.आगे भाकपा मेले ने कहा कि यह कॉरपोरेट लूट और माओवादिओं के नाम पर आदिवासी क्षेत्रों में सैन्यीकरण के खिलाफ आदिवासी आंदोलनों को कुचलने और नागरिक हत्याओं को वैध ठहराने का यह एक साजिश है.

भाकपा माले ने की न्यायिक जांच और सैन्य कार्यवाही बंद करने की मांग

भाकपा माले ने सभी न्यायप्रिय भारतवासियों से अपील किया है कि इस जनसंहार का न्यायिक जांच हो तथा माओवादियों द्वारा घोषित युद्धविराम के बावजूद चल रहे सैन्य कार्यवाही को तत्काल बंद करने कि मांग को जोरदार तरीके से उठायें जाने का मांग किया है.

Trending news

Leave a Comment