वसीम नैयर अंसारी सहित हजारों लोगों ने थामा राजद का दामन
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 25 अक्टूबर 2025 —राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश कार्यालय, कर्पूरी सभागार में शनिवार को आयोजित भव्य मिलन समारोह में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार की जनता एनडीए को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाए. लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए सभी वर्गों को एकजुट होकर वोट करना होगा.
इस मौके पर अंसारी महापंचायत के संयोजक वसीम नैयर अंसारी अपने हजारों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे.

वसीम नैयर अंसारी सहित हजारों लोगों ने थामा राजद का दामन
मिलन समारोह के दौरान तेजस्वी यादव और वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अंसारी महापंचायत के संयोजक वसीम नैयर अंसारी, मो. नफीस अंसारी, मो. अरशद अंसारी, प्रमुख मसौढ़ी, मोहम्मद वाजिद शम्स (पूर्व कोषाध्यक्ष, पटना विश्वविद्यालय), मोहम्मद सद्दाम अंसारी सहित अंसारी समाज के हजारों लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण किया है.इस अवसर का संचालन प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने किया.

तेजस्वी यादव बोले – आपका साथ पार्टी को नई ताकत देगा
नए सदस्यों का स्वागत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ,
आप सभी के पार्टी में शामिल होने से राजद और मजबूत होगी.सामाजिक न्याय की इस लड़ाई में आपका योगदान अमूल्य रहेगा पार्टी में सभी को सम्मान और न्याय मिलेगा
उन्होंने आगे कहा कि मो. वसीम नैयर अंसारी को संगठन में उचित और सम्मानजनक स्थान दिया जाएगा साथ ही अंसारी महापंचायत से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को जिला स्तर पर संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी

अल्पसंख्यक समाज को मिलेगा सम्मान और अधिकार
तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल, लालू प्रसाद यादव जी के विचारों के अनुरूप अल्पसंख्यक समाज को हर स्तर पर सम्मान, हक और अधिकार देने के लिए प्रतिबद्ध है हमारी राजनीति का उद्देश्य समाज के हर तबके को न्याय और समान अवसर देना है.
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह कहते हैं कि बिहार में जमीन नहीं है, इसलिए फैक्ट्री नहीं लगाई जाती है लेकिन सवाल है कि जब फैक्ट्री गुजरात में लगती है तो वोट मांगने बिहार क्यों आते हैं? भाजपा सिर्फ वोट लेकर बिहार की जनता को ठगती है.
भाजपा नफरत फैलाने में लगी है, हमें सतर्क रहना होगा
राजद नेता ने कहा कि भाजपा समाज में नफरत फैलाने का प्रयास कर रही है उन्होंने लोगों से अपील किया हैकि वे सचेत रहें और देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए महागठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हों.तेजस्वी यादव ने कहा कि,
एनडीए को बिहार की सत्ता से हटाना जरूरी है ताकि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा हो सके बिहार के बाद पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में भी चुनाव होंगे बिहार में बदलाव की शुरुआत से ही केंद्र की राजनीति में भी बड़ा परिवर्तन होगा.
जेडीयू को बताया विचारहीन पार्टी
तेजस्वी यादव ने जेडीयू पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जनता दल (यू) अब विचारहीन पार्टी बन चुकी है जो भाजपा के इशारों पर चलती है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने बिहार की जनता का विश्वास खो दिया है.
बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है यह बदलाव सामाजिक न्याय और आर्थिक न्याय की धारा को मजबूत करेगा, और यही आरजेडी का संकल्प है.
ये भी पढ़े :लालू प्रसाद के आरोप का राजनीतिक और वास्तविक विश्लेषण
ये भी पढ़े :बिहार बनाम गुजरात: तेजस्वी यादव का मोदी सरकार पर तीखा हमला
संगठन में हर कार्यकर्ता को मिलेगा सम्मान
कार्यक्रम में तेजस्वी यादव के साथ प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव, राष्ट्रीय महासचिव एवं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री शिवचंद्र राम, प्रदेश कोषाध्यक्ष रिंकू सिंह, विधान परिषद सदस्य कारी मोहम्मद शोहेब, विधायक सतीश दास सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.
राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने सभी नेताओं को सदस्यता रसीद, पार्टी का प्रतीक चिन्ह (लालू जी का गमछा) और “गोपालगंज टू रायसीना” पुस्तक भेंट कर स्वागत किया .
तेजस्वी का संदेश — अब बिहार तय करेगा देश का भविष्य
कार्यक्रम के अंत में तेजस्वी यादव ने कहा,
बिहार हमेशा से सामाजिक न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों का केंद्र रहा है. अब बिहार ही देश की राजनीति की दिशा तय करेगा . हमें मिलकर एनडीए को सत्ता से उखाड़ फेंकना है ताकि एक नए बिहार और मजबूत भारत की नींव रखी जा सके .
निष्कर्ष
राष्ट्रीय जनता दल के इस मिलन समारोह ने बिहार की राजनीति में एक नया संदेश दिया है — एकता, न्याय और बदलाव का. वसीम नैयर अंसारी जैसे प्रभावशाली सामाजिक नेता और उनके समर्थकों के पार्टी में शामिल होने से राजद को संगठनात्मक मजबूती मिली है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयार दिखाई दे रही है.
बिहार की जनता अब तय करेगी कि वह नफरत की राजनीति के साथ है या समानता, सम्मान और न्याय के रास्ते पर चलने वाले तेजस्वी यादव के साथ.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.


















