तेजस्वी यादव का नाम ही न्याय और सच्चाई का प्रतीक : राजद प्रवक्ता का जदयू पर तीखा वार
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 6 सितंबर 2025 – बिहार की राजनीति में इन दिनों आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार पर तीखा हमला बोला है.
एजाज अहमद ने कहा कि नीरज कुमार राजनीतिक रूप से विचलित हो चुके हैं और यही वजह है कि वे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नाम तक की गलत व्याख्या करने लगे हैं.उन्होंने कहा कि नीरज जी तथ्यों से परे जाकर बयान देने की आदत पाल चुके हैं. उन्हें अगर तेजस्वी का असली अर्थ जानना है तो राजद की पाठशाला में आकर सीखना चाहिए.
तेजस्वी नाम का सकारात्मक अर्थ बताया
एजाज अहमद ने तेजस्वी नाम के अक्षरों का विस्तार करते हुए इसे जनता के प्रति न्याय, ईमानदारी और सशक्तिकरण का प्रतीक बताया.उन्होंने कहा कि –
T – Truthful (सत्यवादी)
E – Empowering (सशक्त बनाने वाले)
J – Justice Bringer (न्याय दिलाने वाले)
A – Authentic (प्रामाणिक)
S – Strong (मजबूत)
H – Honest (ईमानदार)
W – Warrior (योद्धा)
I – Intelligent, Ideolistic (बुद्धिमान और विचारधारात्मक)
ये भी पढ़े :जदयू-भाजपा जनता के सवालों से भाग रही है, तेजस्वी के मुद्दों पर जवाब दे : राजद
जनता को न्याय दिलाने का संकल्प
राजद प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव सकारात्मक राजनीति में विश्वास रखते हैं. वे बिहार की जनता को न्याय, अधिकार और सम्मान दिलाने के लिए संघर्षरत हैं. जनता उनके ईमानदार नेतृत्व और जनहितैषी सोच को सराह रही है.
एजाज अहमद ने दावा किया कि सच और सच्चाई के साथ खड़े रहने वाले नेता को जनता हमेशा स्वीकार करती है. यही वजह है कि तेजस्वी यादव आज बिहार की जनता के बीच एक भरोसेमंद चेहरा बन चुके हैं.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.



















