हर घर नौकरी और महिलाओं को सम्मान देने वाली सरकार बनेगी
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 17 अक्टूबर 2025 बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने संघर्षशील और जमीनी नेताओं को टिकट देकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा दिया है. आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने पार्टी के समर्पित नेताओं को प्रत्याशी बनाकर संगठन में नया जोश भर दिया है.
एजाज अहमद ने इस निर्णय के लिए दोनों शीर्ष नेताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह कदम संगठन के हर कार्यकर्ता को प्रेरित करेगा.उन्होंने कहा कि पार्टी ने प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव को हिलसा विधानसभा से, प्रदेश प्रवक्ता एज्या यादव को मोहिद्दीननगर से, और लखीसराय जिला प्रवक्ता प्रेम सागर चौधरी को सूर्यगढ़ा विधानसभा से उम्मीदवार बनाकर यह साबित किया है कि आरजेडी जमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मान देने वाली पार्टी है.
इसके साथ ही अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सहनी को भी प्रत्याशी बनाकर आरजेडी ने सामाजिक न्याय की भावना को मजबूती दी है.
हर घर नौकरी और महिलाओं को सम्मान देने वाली सरकार बनेगी
एजाज अहमद ने कहा कि आगामी 14 नवंबर को जब इंडिया महागठबंधन की सरकार बनेगी, तो वह सरकार हर घर को रोजगार, महिलाओं को सम्मान और समाज के हर वर्ग को अधिकार देने वाली होगी.
उन्होंने कहा, तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनने वाली सरकार बिहार में नई दिशा देगी.यह सरकार शोषितों, वंचितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को उनका हक और सम्मान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध होगी.
ये भी पढ़े:नीतीश की हैट्रिक या तेजस्वी की एंट्री? बिहार में घमासान तय!
ये भी पढ़े:तेजस्वी यादव के राघोपुर नामांकन से बिहार में बदलाव की लहर
हर घर नौकरी और महिलाओं को सम्मान देने वाली सरकार बनेगी
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की जनता अब 20 सालों की असफल और नाकारा सरकार से निजात चाहती है. उन्होंने विश्वास जताया कि जनता का भरोसा तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लगातार मजबूत हुआ है और इस बार बिहार में एक मजबूत, संवेदनशील और संकल्पित सरकार बनने जा रही है.
मेरा नाम रंजीत कुमार है और मैं समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर (एम.ए.) हूँ. मैं महत्वपूर्ण सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक मुद्दों पर गहन एवं विचारोत्तेजक लेखन में रुचि रखता हूँ। समाज में व्याप्त जटिल विषयों को सरल, शोध-आधारित तथा पठनीय शैली में प्रस्तुत करना मेरा मुख्य उद्देश्य है.
लेखन के अलावा, मूझे अकादमिक शोध पढ़ने, सामुदायिक संवाद में भाग लेने तथा समसामयिक सामाजिक-राजनीतिक घटनाक्रमों पर चर्चा करने में गहरी दिलचस्पी है.



















