मनोज शर्मा बोले- लोकतंत्र का अपमान कर रहे हैं तेजस्वी
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 13 अगस्त: बिहार बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने एक बार फिर से राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है.उन्होंने बीजेपी के संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया को लेकर उठे विवाद पर तेजस्वी के बयानों को गैर-जिम्मेदाराना और भ्रामक बताया है.
श्री शर्मा ने स्पष्ट किया कि भीखूभाई दलसानिया ने गुजरात में अपने पुराने वोटर आईडी (EPIC) को वैध रूप से रद्द करवाकर पटना में नया वोटर कार्ड बनवाया है. जो भारतीय नागरिक के रूप में उनकी लोकतांत्रिक निष्ठा को दर्शाता है.
भीखूभाई पिछले पांच वर्षों से बिहार में रह रहे हैं और उन्होंने पूरी प्रक्रिया संविधान के अनुसार पूरा किया है.यह एक आदर्श नागरिक का उदाहरण है. जो एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को जीते हैं – मनोज शर्मा
तेजस्वी पर दोहरी वोटर आईडी का आरोप
बीजेपी प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि जब उनके खुद के पास दो वोटर आईडी हैं. तब उन्हें दूसरों पर सवाल उठाने का नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी ने अपने चुनावी हलफनामे में जिस आईडी का उल्लेख किया है. वह फर्जी दस्तावेजों पर आधारित हो सकता है.
यदि तेजस्वी यादव ने चुनावी हलफनामे में गलत वोटर आईडी का इस्तेमाल किया है, तो यह पूरी चुनावी प्रक्रिया पर ही सवाल खड़े करता है – मनोज शर्मा
चुनाव आयोग की नोटिसों पर चुप्पी पर सवाल
मनोज शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग द्वारा तीन बार नोटिस भेजे गये लेकिन उन्होंने एक बार भी जवाब देना उचित नहीं समझा. इसके विपरीत उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने न सिर्फ आयोग को जवाब दिया. बल्कि अपने वोटर आईडी को भी वैध रूप से अपडेट करवाया.
यह भी पढ़े :पीएम मोदी का गयाजी दौरा एनडीए की रणनीति तैयार
यह भी पढ़े :हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा भाजपा का राष्ट्र गौरव अभियान
तेजस्वी बार-बार चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाकर लोकतंत्र का अपमान कर रहे हैं. जब चुनाव में फायदा होता है तो चुनाव आयोग सही लगता है.और जब हार सामने होती है तो एजेंसियों पर ही अंगुली उठाने लगते हैं.
भ्रम फैला रहे हैं तेजस्वी – बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि भीखूभाई दलसानिया बिहार के प्रभारी नहीं संगठन महामंत्री हैं. और वे किसी भी चुनावी प्रक्रिया में प्रत्यक्ष भाग नहीं लेते.उन्होंने तेजस्वी पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है.
बॉडी लैंग्वेज से दिख रही है हार की बौखलाहट?
मनोज शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव से पहले ही तेजस्वी यादव की बॉडी लैंग्वेज और बयानबाजी इस ओर संकेत कर रहा है कि उन्होंने अंदरखाने अपनी हार मान ली है.
निष्कर्ष:
बीजेपी और राजद के बीच बढ़ता बयानबाजी का दौर साफ दिखाता है कि बिहार में आगामी चुनावी माहौल गर्म है. जहां एक ओर बीजेपी अपने संगठनात्मक मजबूती और ईमानदारी को लेकर मुखर है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष पर पारदर्शिता के सवाल उठाते हुए नैतिक दबाव बना रहा है.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.