बिहार चुनाव से पहले राजद की वैचारिक रणनीति को नई दिशा देगा यह विमोचन
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 11 सितंबर 2025 – बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) शिक्षक प्रकोष्ठ ने अपने संगठनात्मक अभियान को नई धार देने की तैयारी कर ली है.इसी क्रम में शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा संपादित पुस्तक “वैचारिकी स्मारिका 2025” का विमोचन नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे.यह कार्यक्रम 14 सितंबर 2025 को पार्टी के राज्य कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित होगा.
विचारधारा को धार देने की पहल
राजद शिक्षक प्रकोष्ठ लगातार कार्यकर्ताओं को वैचारिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मुहिम चला रहा है. प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमार राय ने बताया कि इस पुस्तक का उद्देश्य कार्यकर्ताओं, शिक्षकों और छात्रों को सरकार की नीतियों के खिलाफ वैचारिक रूप से तैयार करना है ताकि लोकतांत्रिक संघर्ष को नई ऊर्जा मिल सके.
विमोचन के बाद विचार गोष्ठी
पुस्तक विमोचन समारोह के बाद एक विस्तृत विचार गोष्ठी आयोजित होगी, जिसमें बिहार के शिक्षा जगत और छात्र समुदाय की भूमिका पर चर्चा होगी. इसमें खासकर मौजूदा सरकार की “अराजक और अलोकतांत्रिक नीतियों” के खिलाफ शिक्षकों व छात्रों की जिम्मेदारी पर प्रतिरोधी स्वर उठाने की रणनीति पर विचार किया जाएगा.
ये भी पढ़े :बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिसिया दमन: आइसा ने कहा- लोकतंत्र पर काला धब्बा
ये भी पढ़े :नीतीश-भाजपा गठबंधन पर राजद का हमला
तेजस्वी यादव करेंगे संबोधन
प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने जानकारी दी कि पुस्तक का विमोचन करने के साथ ही श्री तेजस्वी प्रसाद यादव विचार गोष्ठी को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान वे बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे.
वरिष्ठ नेताओं की होगी मौजूदगी
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदयनारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राज्यसभा सांसद संजय यादव, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव और राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. सुबोध मेहता सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
बड़ी संख्या में जुटेंगे शिक्षक-छात्र
राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमार राय ने बताया कि विचार गोष्ठी में बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र और प्रबुद्ध नागरिक शामिल होंगे.उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए बल्कि बिहार के शिक्षा जगत और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.



















