राजद मुख्यालय में मना विक्रांत राय का जन्मदिन, वरिष्ठ नेताओं ने लुटाया प्यार
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 14 जुलाई 2025:राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के युवा चेहरे और प्रदेश महासचिव-सह-मुख्यालय प्रभारी विक्रांत राय ने आज अपने जीवन के तीस वर्ष पूरे किये.इस खास मौके पर पटना स्थित राजद प्रदेश कार्यालय का माहौल बेहद उत्सवपूर्ण और भावनात्मक रहा. जन्मदिन के अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाओं के साथ अगली पीढ़ी के मजबूत नेतृत्व का प्रतीक बताया.
राजद के माननीय प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने स्वयं विक्रांत राय के साथ केक काटा और उन्हें दीर्घायु होने का आशीर्वाद देते हुए पार्टी की विचारधारा को और अधिक सशक्त करने के लिए प्रेरित किया.मंडल जी ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी हमेशा युवाओं को प्रोत्साहन देने में विश्वास रखती है.और विक्रांत राय जैसे ऊर्जावान नेताओं की सक्रियता से संगठन को नई दिशा मिलती है.
पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद ने भी प्रदेश अध्यक्ष की युवा-प्रेरक सोच की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक जन्मदिन नहीं. बल्कि एक युवा नेतृत्व को सम्मान देने का प्रतीक है.
इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता भाई अरुण कुमार, मदन शर्मा और गणेश यादव भी मौजूद रहे.इन सभी ने विक्रांत राय को गुलदस्ता भेंट किया और मिठाइयां खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.जो इस आयोजन को एक आत्मीयता और जोश से भरपूर बना रहे थे.विक्रांत राय ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे पार्टी की नीतियों और सामाजिक न्याय के मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.