प्रशांत किशोर की रैली फ्लॉप, बिहार की जनता ने समझी हकीकत
तीसरा पक्ष ब्यूरो :आज 11 अप्रैल को पटना में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओ द्वारा मुख्यमंत्री का घेराव करने के दौरान प्रदर्शनकारियो पर पुलिस ने लाठीचार्ज, वाटर कैनन का प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया.इस घटना को भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने कड़ी निंदा की है.उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू सरकार का यह दमनात्मक रवैया लोकतंत्र के खिलाफ है और बिहार की जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.यह सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है.और राज्य में बदलाव की लहर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है.
आगे,उन्होंने जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कुणाल ने कहा की आज पटना के गाँधी मैदान में प्रशांत किशोर की रैली पूरी तरह से फ्लॉप रहा.उन्होंने कहा कि बिहार की जनता उनके खोखली बातों और बड़े-बड़े दावों को अब भली-भांति समझ चूका है.आगे कहा की प्रशांत किशोर भाजपा की बी-टीम के तौर पर काम कर रहे हैं. बिहार के जो ऐतिहासिक समस्याएं है जैसे आवासहीनता, भूमिहीनता, बटाईदार किसानों की बदहाली और ठेका-मानेदय पर कार्यरत लाखों स्कीम वर्कर्स की दुर्दशा,इन सब पर उनके पास कोई ठोस एजेंडा नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि उनकी प्रॉक्सी राजनीति को बिहार की जनता नकार चुकी है. इससे स्पष्ट होता है कि बीते 20 वर्षों के भाजपा-जदयू के कुशासन के खिलाफ राज्य में एकमात्र विकल्प महागठबंधन के नेतृत्व में बनने वाली सरकार है. भाकपा-माले द्वारा आयोजित ‘बदलो बिहार महाजुटान’ में आंदोलनकारी और सामाजिक न्याय की ताक़तों ने राज्य में बदलाव का एजेंडा तय कर दिया है.

I am a blogger and social media influencer. I am engaging to write unbiased real content across topics like politics, technology, and culture. My main motto is to provide thought-provoking news, current affairs, science, technology, and political events from around the world.