भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सुनी पीएम की, मन की बात

| BY

Ajit Kumar

बिहार की ख़बरें

आतंकवाद खत्म करने की पीएम की दृढ़ इच्छाशक्ति: जायसवाल

भारत आतंकी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा: जायसवाल

तीसरा पक्ष ब्यूरो : पटना, 27 अप्रैल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय जनसंवाद कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 121वां एपिसोड सुना.

WhatsApp Image 2025 04 27 at 2.38.57 PM 1 तीसरा पक्ष

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, बिहार संगठन महामंत्री भिखू भाई दालसानिया और भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी विचारों को ध्यानपूर्वक सुना.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने मन की बात’ सुनने के बाद कहा कि यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रसारित होता है.
प्रधानमंत्री के प्रेरक संदेशों ने कार्यकर्ताओं और युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया है, साथ ही समाज के हर वर्ग में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प और दृढ़ हुआ है. उन्होंने कहा कि देशभर के लोग इस कार्यक्रम को बड़े ध्यान से सुनते हैं.

भारत आतंकी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा: जायसवाल

उन्होंने आगे कहा कि पहलगाम के घटना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी काफी दुखी और व्यथित हैं, यह घटना पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. पीएम मोदी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा.

आतंकवाद खत्म करने की पीएम की दृढ़ इच्छाशक्ति: जायसवाल

डॉ. जायसवाल ने कहा कि ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने आतंकवाद को भारत से पूरी तरह समाप्त करने की सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित किया.
उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत आतंकवाद को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.

विज्ञान और स्पेस में भारत की प्रगति पर पीएम का जोर: जायसवाल

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने विज्ञान, तकनीक और अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की प्रगति को उजागर किया. साथ ही, पौधारोपण पर जोर देते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए देश को और सशक्त बनाने की आवश्यकता पर भी चर्चा की.

देश विरोधी नारे लगवाने वालों को शर्मिंदगी: जायसवाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने देश में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ऐसे नारे सुनकर शर्मिंदगी महसूस होती है. यदि कोई व्यक्ति या नेता इस तरह की हरकतों को संरक्षण देता है, तो समाज उनका बहिष्कार करेगा .गुस्से का इजहार करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग वोट हासिल करने के लिए देश विरोधी और दुश्मन देश के समर्थन में नारे लगवाते हैं, उन्हें ‘चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए.

इस अव अवर पर प्रदेश महामंत्री ललन मंडल, बेबी कुमारी, रीता शर्मा, सुरेश रुंगटा, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, सूरज पांडेय, प्रभात कुमार, अशोक भट्ट, दिलीप मिश्रा, अनामिका पासवान, उपेंद्र सिंह, सुमित शशांक, प्रवीण पटेल, ज्ञान ओझा सहित पार्टी के कई प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने प्रधानमंत्री के प्रेरणादायी संवाद को ध्यान से सुना.

Trending news

Leave a Comment