भोजपुर में भाजपा संरक्षित सवर्ण सामंती अपराधियों द्वारा पिछड़ों का जनसंहार

| BY

kmSudha

अन्य ख़बरें

माले ने 22 अप्रैल को भोजपुर में जिलाव्यापी प्रतिवाद की घोषणा की

तीसरा पक्ष ब्यूरो :पटना, 21 अप्रैल 2025: भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने भोजपुर जिले के अगिआंव के लहारपा गांव में भाजपा समर्थित सवर्ण सामंती ताकतों द्वारा पिछड़ा वर्ग के खिलाफ किए गए जनसंहार को कड़े शब्दों में निंदा करते हुये उन्होंने कहा कि ऐसी जनविरोधी ताकतों का मनोबल एक बार फिर बढ़ रहा है. इस नृशंस घटना में अब तक यादव और कुशवाहा समुदाय के तीन लोगों की जान जा चुकी है, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

घटना की सूचना मिलते ही अगिआंव विधायक कॉमरेड शिवप्रकाश रंजन, तरारी विधानसभा से माले उम्मीदवार कॉमरेड राजू यादव, अगिआंव के पूर्व विधायक कॉमरेड मनोज मंजिल और भोला यादव सहित कई स्थानीय नेता तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया और उन्होंने कहा कि जिले में सामंती अपराधी दलितों, पिछड़ों और महिलाओं पर लगातार हमले कर रहे हैं.अपराधियों में थोड़ा सा भी पुलिस प्रशासन का डर नहीं रहा. लहारपा गांव की घटना एक सुनियोजित जनसंहार है.हमारी मांग है कि हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए और त्वरित सुनवाई के माध्यम से उन्हें कठोरतम सजा दी जाए.प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाए तथा उनके परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

22 अप्रैल को जिला-व्यापी प्रतिवाद का ऐलान : माले

इस जघन्य जनसंहार के विरोध में पार्टी ने 22 अप्रैल को जिला-व्यापी प्रतिवाद का ऐलान किया है. बिहार की तथाकथित डबल इंजन सरकार के शासन में दलितों, पिछड़ों और महिलाओं पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं.इस क्रूर हत्याकांड ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा-जदयू गठबंधन दलितों, पिछड़ों, मुसलमानों
के खिलाफ है. भाजपा बिहार को 1990 के दशक से पहले के हिंसक युग में धकेलने की साजिश कर रही है.उन्होंने कहा कि जिले में सामंती अपराधी दलितों, पिछड़ों और महिलाओं पर लगातार हमले कर रहे हैं. अपराधियों के मन से पुलिस और कानून का डर पूरी तरह समाप्त हो गया है.लहारपा गांव की घटना एक सुनियोजित जनसंहार है.
हमारी मांग है कि हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए और त्वरित सुनवाई के माध्यम से उन्हें कठोरतम सजा दी जाए। प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाए तथा उनके परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

इस जघन्य जनसंहार के विरोध में पार्टी ने 22 अप्रैल को जिला-व्यापी प्रतिवाद का ऐलान किया है.

Trending news

Leave a Comment