मोदी के स्वागत में विक्रमगंज तैयार: जायसवाल

| BY

Ajit Kumar

अन्य ख़बरें

बिहार को मिलेगा विकास का उपहार!

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 25 मई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर बिहार आ रहे हैं. 30 मई को विक्रमगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.इस मौके को कामयाब और सुचारू बनाने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल आज विक्रमगंज पहुंचे और कई संगठनों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नेताओं के साथ बैठकें किया.

डॉ. जायसवाल ने सबसे पहले संत शिवनाथ ग्लोबल स्कूल में निजी स्कूल संचालकों के साथ मुलाकात की और पीएम के कार्यक्रम से जुड़े जरूरी मुद्दों पर बातचीत किया. इसके बाद डॉ. जायसवाल ने मुखिया संघ की बैठक में शिरकत की और सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों को उनके परिवारों के साथ इस आयोजन में शामिल होने का हार्दिक आमंत्रण दिया

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विक्रमगंज आना पूरे इलाके के लिए गर्व की बात है. उन्होंने सबको इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित किया. डॉ. जायसवाल ने कहा कि पीएम के दौरे से बिहार को विकास की नई सौगात मिलेगी और विक्रमगंज के लोग उनके स्वागत के लिए बेताब हैं.

इसके बाद उन्होंने डीपीएस स्कूल में क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा किया फिर व्यवस्था की बैठकमें शामिल होकर उन्होंने आयोजन स्थल की तैयारियों का जायजा लिया और लोगों से इस विशाल जनसभा में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील किया .

उन्होंने जोर देकर कहा कि पीएम मोदी का यह दौरा बिहार के विकास को और मजबूती देगा.

Trending news

Leave a Comment