“तेजस्वी का एलान :सत्ता में लौटे तो आशा, ममता और सेविकाओं को मिलेगा पूरा हक”
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 30 जुलाई:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मौजूदा एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है. आज एक प्रेस वक्तव्य जारी करते हुए उन्होंने दावा किया कि उनकी पूर्ववर्ती सरकार द्वारा शुरू की गई कई लोक-कल्याणकारी योजनाओं को अब यह सरकार मजबूरी में लागू कर रहा है. वो भी अधूरी और आधी-अधूरी शर्तों के साथ.
तेजस्वी यादव ने विशेष रूप से आशा और ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि का ज़िक्र करते हुए कहा कि,
स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए मैंने इनके प्रोत्साहन राशि को बढ़ाने की प्रक्रिया अंतिम चरण तक पहुंचा दिया था. लेकिन सरकार पलटी खा गई.उसके बाद दो साल तक एनडीए सरकार ने इसे लटकाए रखा. अब जब जनता का दबाव बढ़ा तो इन लोगों को हमारी योजना पर झुकना पड़ा.
हालांकि उन्होंने सरकार के नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसे पूरी तरह लागू नहीं किया गया है.उनके अनुसार केवल प्रोत्साहन राशि देना काफी नहीं है – आशा और ममता कार्यकर्ताओं को नियमित मानदेय मिलना चाहिए.
तेजस्वी ने कहा कि,
हम सत्ता में आएंगे तो इन्हें केवल प्रोत्साहन नहीं बल्कि पूरा मानदेय देंगे. यही हमारा वादा है.
उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही सरकार को आंगनवाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं और रसोइयों के मानदेय में भी बढ़ोतरी करना ही पड़ेगा .
अपने 17 महीने के अल्प कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए तेजस्वी ने बताया कि उनके नेतृत्व में विकास मित्र, शिक्षा मित्र, टोला सेवक, तालीमी मरकज़ कर्मियों और पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी किया गया था .
यह भी पढ़े :बिहार में अल्पसंख्यकों के हक की नई शुरुआत, फातमी ने भरी हुंकार
यह भी पढ़े :चार आतंकी कैसे घुसे?ओवैसी का BJP पर वार, कश्मीर में सुरक्षा चूक या इंटेलिजेंस फेलियर?
उन्होंने मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि,
“हमारी योजनाओं, घोषणाओं और नीतियों से घबराकर अब यह सरकार उसी का नकल कर रहा है. 20 साल तक क्या कर रहा था ? मूँगफली छील रहे थे?
तेजस्वी ने कटाक्ष किया कि सरकार के मंत्री और अधिकारी पहले तो उनकी योजनाओं का मज़ाक उड़ाते थे. लेकिन अब सत्ता जाने का डर देख कर उन्हीं को लागू करने की होड़ में लग गया है.
सवाल यह है कि – सब कुछ तेजस्वी का ही नकल करोगे या अपनी भी कोई नीति बनाओगे?
यह बयान न सिर्फ विपक्ष की रणनीति का इशारा है. बल्कि यह भी दर्शाता है कि तेजस्वी यादव अपनी पुरानी योजनाओं और लोक-कल्याणकारी घोषणाओं को चुनावी मुद्दा बनाकर मौजूदा सरकार को घेरने के मूड में हैं.
इस बार जनता भी देख रही है. असली नीति कौन बना रहा है. और कौन केवल नकल कर रहा है.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.



















