एक श्रद्धांजलि भरे शब्दों में CPI(ML) की प्रतिक्रिया
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 4 अगस्त :झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक, आदिवासी हकों के लिए जीवनभर संघर्ष करने वाले योद्धा और वर्तमान में राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर वामपंथी दलों में शोक की लहर दौड़ गई है. भाकपा-माले के बिहार राज्य सचिव कुणाल और झारखंड के पूर्व राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि,आज झारखंड आंदोलन के एक युग का पटाक्षेप हो गया है.
संघर्षों से बना एक नेता
शिबू सोरेन ने 1970 के दशक में ए.के. रॉय और बिनोद बिहारी महतो के साथ मिलकर झामुमो की स्थापना किये थे. उनका राजनीतिक जीवन महज पदों की प्राप्ति तक सीमित नहीं रहा है.बल्कि उन्होंने इसे झारखंड की अस्मिता, आदिवासी अधिकारों और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित कर दिया था. उनका संघर्ष न केवल अलग झारखंड राज्य के निर्माण में निर्णायक रहा बल्कि उन्होंने जमीन, जंगल और जल पर जन अधिकार की लड़ाई को भी एक नई चेतना दिये थे.
जन आंदोलनों के साझीदार
1980 के दशक में भाकपा-माले के जन संगठन आईपीएफ और झामुमो के बीच कई महत्वपूर्ण जन आंदोलनों में साझेदारी रहा. दोनों संगठनों ने मिलकर क्षेत्रीय स्वायत्तता, भूमि सुधार और लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए सड़कों से संसद तक लड़ाई लड़ी है. शिबू सोरेन की भाकपा-माले से भी वर्षों तक राजनीतिक आत्मीयता बना रहा.
यह भी पढ़े :झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन “गुरुजी” के निधन पर राजद परिवार ने जताया गहरा शोक
एक प्रतीकात्मक जीवन
शिबू सोरेन का जीवन उन लाखों-करोड़ों हाशिए के लोगों के लिए एक प्रेरणा था. जो व्यवस्था से बहिष्कृत थे. उन्होंने उन्हीं वंचितों की आवाज बनकर सत्ता के गलियारों में पैर रखा.उनका निधन केवल एक राजनेता की विदाई नहीं है.बल्कि उस विचार और आंदोलन की स्मृति है. जो झारखंड को उसकी पहचान दिलाने के लिए लड़ा है .
शोक और संवेदना
भाकपा-माले ने झारखंड के मुख्यमंत्री और शिबू सोरेन के पुत्र हेमंत सोरेन, तथा उनकी बहू कल्पना मुर्मू सोरेन के प्रति संवेदना प्रकट किया है. पार्टी ने कहा कि शिबू सोरेन का जाना एक अपूरणीय क्षति है. लेकिन उनके विचार और संघर्ष हमेशा लोगों को प्रेरणा देते रहेंगे.
झारखंड की मिट्टी आज एक सच्चे सपूत को खो बैठी है . लेकिन उसकी विरासत को कोई भुला नहीं सकता.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.