चुनाव प्रणाली की निष्पक्षता पर उठाए सवाल,वोट चोरी पर जताई गहरी चिंता
तीसरा पक्ष ब्यूरो नई दिल्ली, 10 अगस्त 2025 — कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोटिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग से डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करने की मांग किया है.उन्होंने कि,एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत पर हो रहे हमलों को लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा बताया है.
राहुल गांधी ने आज अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि,
वोट चोरी एक व्यक्ति, एक वोट के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ़-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है.
उन्होंने चुनाव आयोग से यह भी मांग किया कि वह डिजिटल मतदाता सूची को सार्वजनिक करे. जिससे आम नागरिक और राजनीतिक दल स्वयं उसका ऑडिट कर सकें.यह कदम मतदाता डेटा में संभावित अनियमितताओं की जांच में मदद करेगा और वोटिंग प्रक्रिया की पारदर्शिता को बढ़ायेगा.
जनता से की समर्थन की अपील
राहुल गांधी ने आम जनता से भी इस मुहिम में शामिल होने की अपील किया है.उन्होंने दो विकल्प साझा किये हैं.
वेबसाइट votechori.in/ecdemand पर जाकर समर्थन दर्ज करें
या 9650003420 पर मिस्ड कॉल देकर अभियान में भाग लें
उन्होंने कहा कि यह लड़ाई लोकतंत्र की रक्षा का है.और सभी नागरिकों से इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील किया है.
ये भी पढ़े :चुनाव आयोग पर प्रियंका गांधी का बड़ा सवाल
ये भी पढ़े :गुजरात में कारखाने बिहार में घंटियाँ: क्या मंदिर ही है बिहार का भविष्य?
डिजिटल मतदाता सूची क्यों जरूरी?
विशेषज्ञों के अनुसार, डिजिटल वोटर लिस्ट को सार्वजनिक करना कई स्तरों पर पारदर्शिता बढ़ा सकता है.इससे,
डुप्लिकेट और फर्जी वोटरों की पहचान हो सकेगा
प्रत्येक नागरिक को अपने मतदाता डेटा की जांच का अधिकार मिलेगा
राजनीतिक दल स्वतंत्र ऑडिट कर पाएंगा
चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया?
फिलहाल चुनाव आयोग की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने अभी तक नहीं आया है.लेकिन बढ़ते जनदबाव और विपक्षी दलों की सक्रियता को देखते हुए आने वाले दिनों में यह एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन सकता है.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.