पटना जिले के हर गांव तक पहुंचेगा सरकार का संदेश
तीसर पक्ष ब्यूरो पटना, 22 अगस्त :राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मिशन 2025 की शुरुआत करते हुये आज एक नई राजनीतिक पहल ,तेजस्वी संदेश रथ को रवाना किया है.पटना स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरुआत किया है.

राजद द्वारा संचालित यह रथ पटना जिले के हर पंचायत, गांव और घर तक पहुंचेगा.और लोगों को तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 17 महीनों की महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों से लोगो को अवगत करायेगा .
लालू यादव ने क्या कहा?
इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि,
तेजस्वी संदेश रथ, के माध्यम से हम हर नागरिक को यह बताएंगे कि महागठबंधन की सरकार बनने पर न्याय, हक और अधिकार सभी को मिलेगा. तेजस्वी जी के नेतृत्व में जो रोजगार और नौकरियां 17 महीने में मिलीं है.उतनी तो एनडीए ने 17 साल में भी नहीं दिया गया है . हम बिहार को विकास की नई दिशा में ले जाएंगे.
लालू ने यह भी दोहराया कि सरकार बनते ही आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 65% किया जायेगा,ताकि समाज के गरीब, वंचित, पिछड़े और अति पिछड़े तबकों को उनका हक मिल सके.
ये भी पढ़े :RJD ने पीएम मोदी से पूछा सीधा सवाल – बिहार को 11 साल में क्या दिया?
ये भी पढ़े :चुनाव आयोग ने माले के बीएलए-2 की आपत्तियां दर्ज किया
पार्टी नेतृत्व की सक्रिय भागीदारी
राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने इस अवसर पर कहा कि लालू जी के विचारों और तेजस्वी जी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में यह संदेश रथ बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.
पटना जिला अध्यक्ष दीनानाथ सिंह यादव ने जानकारी दी है कि जिले के प्रत्येक गांव और कस्बे में यह रथ पहुंचेगा और लोगों को तेजस्वी सरकार के 17 महीनों की उपलब्धियों से रूबरू कराया जायेगा.
तेजस्वी सरकार की प्रमुख घोषणाएं
राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि रथ के माध्यम से जनता को तेजस्वी यादव द्वारा किए गए वादों की जानकारी दिया जायेगा .जिनमें शामिल हैं:
- माई-बहिन मान योजना के तहत ₹2500 की मासिक सहायता
- 200 यूनिट मुफ्त बिजली
- गैस सिलेंडर ₹500 में
- आरक्षण सीमा को बढ़ाकर 65% करना
- नौकरी और रोजगार के अवसरों में इजाफा
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹1500 प्रतिमाह
- हर व्यक्ति को सम्मान व समान अवसर उपलब्ध कराना
नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति
इस मौके पर पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इनमें राष्ट्रीय महासचिव बिनु यादव, प्रवक्ता सारिका पासवान, पूर्व विधायक उदय मांझी, नंदू यादव, डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता, महताब आलम, अफरोज आलम, सेवा यादव, कौशलेंद्र यादव, रोहित यादव, संगीता देवी, रंजीत गोप और सैकड़ों की संख्या में अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
निष्कर्ष
मिशन 2025’ के तहत राष्ट्रीय जनता दल द्वारा शुरू किया गया तेजस्वी संदेश रथ न सिर्फ एक चुनावी अभियान है. बल्कि यह बिहार के हर गांव, पंचायत और गली तक महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं को पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है.
लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में शुरू हुआ यह रथ तेजस्वी यादव की 17 महीने की कार्यकाल की उपलब्धियों को सामने लाने के साथ-साथ यह संदेश भी देगा कि आने वाली सरकार सामाजिक न्याय, रोजगार, शिक्षा, और आरक्षण जैसे मुद्दों पर ठोस काम करेगी.
यह पहल पार्टी को जनता से सीधे जोड़ने, वादों को दोहराने और विपक्ष की नीतियों के मुकाबले अपनी योजनाओं को ज़मीन तक ले जाने का एक राजनीतिक रूप से प्रभावशाली प्रयास है.
तेजस्वी संदेश रथ, राजद के लिए 2025 के विधानसभा चुनावों की दिशा तय करने वाला एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.


















