महागठबंधन हार तय देखकर भ्रम फैला रहा है — सम्राट चौधरी

| BY

Kumar Ranjit

बिहार
महागठबंधन हार तय देखकर भ्रम फैला रहा है — सम्राट चौधरी

तारापुर से प्रत्याशी बनकर बोले — पूरा करूंगा अधूरे सपने

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 30 अक्टूबर 2025 — बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि एनडीए की जीत तय है, इसलिए विपक्ष जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है.उन्होंने कहा कि लालटेन पार्टी (राजद) बिहार की महिलाओं के बीच यह अफवाह फैला रही है कि एनडीए सरकार जीविका दीदियों या महिला स्व-सहायता समूहों से पैसे वापस लेगी या ब्याज वसूलेगी.

उपमुख्यमंत्री ने साफ कहा कि,

मैं बिहार की एक-एक बहन को भरोसा दिलाता हूं, आपके मोदी भैया और नीतीश भैया ने जो पैसे आपके खाते में भेजे हैं, उसे कोई माई का लाल नहीं छीन सकता.

तारापुर से प्रत्याशी बनकर बोले — पूरा करूंगा अधूरे सपने

सम्राट चौधरी ने तारापुर, हिलसा और पालीगंज में गृह मंत्री अमित शाह के साथ जनसभाएं कीं.
तारापुर में उन्होंने भावुक होकर कहा कि,

मैं राजनीति में 30 वर्षों से हूं, पांच बार विधानसभा और दो बार विधान परिषद का सदस्य रहा हूं.लेकिन पहली बार अपने जन्मस्थान तारापुर से प्रत्याशी बना हूं. अपने बेटे को आशीर्वाद दीजिए, मैं प्रधानमंत्री जी, गृह मंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से तारापुर के अधूरे सपनों को पूरा करूंगा.

जंगलराज’ बनाम सुशासन’ का फर्क बताया

एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि,

कांग्रेस ने 40 साल और लालू यादव ने 15 साल बिहार को लूटा. जब विकास करना चाहिए था, तब चारा और अलकतरा घोटाले किए गए. उनके शासन में नरसंहार होते थे और सूरज ढलने के बाद लोग घरों से निकलने से डरते थे.वह बिहार जंगलराज का बिहार था.

इसके विपरीत, एनडीए ने बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य में क्रांतिकारी सुधार किए हैं.
उन्होंने कहा कि,

आज बिहार में अपराधी 100 घंटे में पकड़े जाते हैं और पीड़ितों को न्याय मिलता है. हमने 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी है, 38 लाख को रोजगार मिला है और अगली सरकार बनने पर एक करोड़ रोजगार देने का लक्ष्य है.

ये भी पढ़े :राजद जब भी प्रण लेता है तो बिहार के लोगों को कठिनाइयों से जूझना पड़ता है: नवल किशोर यादव
ये भी पढ़े :भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल का भागलपुर दौरा: कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

200 से अधिक सीटों पर जीत का दावा

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार अब विकास की तेज रफ्तार पर है और जनता मोदी-नीतीश की जोड़ी पर पूरी तरह भरोसा करती है.

जनता ने मन बना लिया है — एनडीए 200 से ज्यादा सीटों पर जीतकर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी.

संक्षेप में मुख्य बिंदु

विपक्ष भ्रम फैलाकर महिलाओं को गुमराह करने की कोशिश में

मोदी-नीतीश के रहते महिलाओं के पैसे सुरक्षित

तारापुर से प्रत्याशी बनकर बोले — अधूरे सपने करूंगा पूरे

एनडीए शासन में बिहार का हुआ कायाकल्प

200+ सीटों पर एनडीए की जीत तय

Trending news

Leave a Comment