छठ पर्व को ड्रामा कहना बिहार की अस्मिता पर हमला: अन्नपूर्णा देवी का महागठबंधन पर बड़ा वार

| BY

Ajit Kumar

अन्य ख़बरें

भाजपा की केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के बयान को बताया बिहार और पूर्वांचल की माताओं का अपमान

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 30 अक्टूबर — केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हालिया बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि छठ पर्व को ड्रामा कहना बिहार की अस्मिता पर सीधा प्रहार है.उन्होंने कहा कि बिहार और पूर्वांचल की माताएं-बहनें इस पवित्र पर्व के प्रति अपनी श्रद्धा और त्याग से राष्ट्र को प्रेरित करती हैं, ऐसे में इस पर्व का अपमान कोई भी बिहारी सहन नहीं करेगा.

अन्नपूर्णा देवी ने पटना में भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा,

राहुल गांधी के बयान से बिहार और पूर्वांचल की माताएं-बहनें गहराई से आहत हैं.जो पर्व 36 घंटे के निर्जला व्रत और आत्मशक्ति का प्रतीक है, उसे ड्रामा कहना आस्था का अपमान है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महापर्व को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में जुटे हैं, जबकि विपक्ष इसे नीचा दिखाने का प्रयास कर रहा है.

महागठबंधन पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महागठबंधन का चरित्र ही तुष्टिकरण की राजनीति करना है.उन्होंने आरोप लगाया कि इनके लिए न तो आस्था मायने रखती है, न संस्कृति. वोट के लिए ये किसी की भी भावनाओं से खिलवाड़ कर सकते हैं.

उन्होंने आश्चर्य जताया कि लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव — जिन्होंने खुद वर्षों से छठ पूजा की परंपरा निभाई है — उन्होंने भी इस बयान पर चुप्पी साध ली.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने भी बिहारियों का अपमान किया, फिर भी चुप हैं गठबंधन के नेता

अन्नपूर्णा देवी ने याद दिलाया कि महागठबंधन में शामिल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री द्वारा बिहारियों को बीमारी कहे जाने पर भी किसी नेता ने आवाज नहीं उठाई. उन्होंने कहा कि,

यह गठबंधन सिर्फ सत्ता के लिए है. बिहार की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी.

प्रधानमंत्री महिलाओं को सशक्त बना रहे, विपक्ष उन्हें अपमानित कर रहा

अन्नपूर्णा देवी ने प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण आज केंद्र में है और बिहार की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान से महिलाएं नाराज़ हैं, और बिहार की बेटियां इस चुनाव में करारा जवाब देने को तैयार हैं.

ये भी पढ़े:महागठबंधन हार तय देखकर भ्रम फैला रहा है — सम्राट चौधरी
ये भी पढ़े:राजद जब भी प्रण लेता है तो बिहार के लोगों को कठिनाइयों से जूझना पड़ता है: नवल किशोर यादव

हिंदुस्तान एक है, एक रहेगा — राहुल गांधी के बयान पर पलटवार

राहुल गांधी के दो भारत वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा,

हिंदुस्तान कोई ज़मीन का टुकड़ा नहीं, यह करोड़ों लोगों की आत्मा में बसता है.देश को बांटने की बात करने वाले खुद देश से प्रेम नहीं करते.

बिहार की रफ्तार थमेगी नहीं, और तेज़ होगी

अंत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार तेज़ी से आगे बढ़ रही है. उन्होंने दावा किया कि यह विकास यात्रा अब रुकने वाली नहीं है — बिहार की जनता तय कर चुकी है कि यह रफ्तार अब और तेज़ होगी.

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अनामिका पासवान, मध्य प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा और प्रदेश प्रवक्ता रानी चौबे भी मौजूद रहीं.

Trending news

Leave a Comment