बोले,नौजवान, महिलाएं और किसान — सब वोट कर रहे हैं विकास के लिए
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 6 नवंबर 2025 — फुलवारी शरीफ (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने अपने बूथ पर वोट डालने के बाद कहा कि बिहार की जनता इस बार नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान के लिए वोट कर रही है.उन्होंने कहा कि लोगों ने नए और बेहतर बिहार की उम्मीद से मतदान किया है.

जनता में दिखा बदलाव का उत्साह
सुबह से ही फुलवारी शरीफ समेत आसपास के इलाकों में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया.महिलाएं, नौजवान और बुजुर्ग सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लाइन में खड़े नजर आए.
एजाज अहमद ने कहा कि,
बिहार की जनता जाग चुकी है.अब वह जात-पात की राजनीति से ऊपर उठकर अपने हक, रोजगार और सम्मान के लिए वोट कर रही है.
उन्होंने कहा कि इस बार वोट विकास और न्याय के नाम पर पड़े हैं.नौजवान नौकरी चाहता है, किसान अपनी उपज का मूल्य, महिलाएं सुरक्षा और सम्मान चाहती हैं — और यही इस बार के चुनाव का असली एजेंडा है.
नौकरी और रोजगार प्रमुख मुद्दा
एजाज अहमद ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार के लाखों युवाओं ने पलायन किया है.जो राज्य कभी शिक्षा और प्रतिभा के लिए जाना जाता था, वह आज बेरोजगारी से जूझ रहा है.
बिहार के नौजवान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और गुजरात में मजदूरी करने को मजबूर हैं. अब समय है कि उन्हें अपने राज्य में काम और सम्मान मिले.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की प्राथमिकता है कि आने वाली सरकार युवाओं के लिए रोजगार सृजन की ठोस नीति बनाए.
राजद के दृष्टिकोण में 20 लाख रोजगार का वादा केवल घोषणा नहीं, बल्कि संकल्प है — जिससे बिहार के युवा आत्मनिर्भर बन सकें.
महिलाएं बनेंगी परिवर्तन की धुरी
एजाज अहमद ने यह भी कहा कि इस बार महिलाएं चुनाव की निर्णायक शक्ति साबित होंगी.
राजद के नेतृत्व में आर्थिक न्याय की अवधारणा को धरातल पर उतारा जाएगा.
महिलाओं को अब केवल वादे नहीं, हक चाहिए — शिक्षा, रोजगार और आर्थिक सुरक्षा का हक. हम चाहते हैं कि हर महिला आत्मनिर्भर बने और घर से लेकर शासन तक उसकी भागीदारी सुनिश्चित हो.
उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों को ब्याज मुक्त ऋण जैसी योजनाएँ सामाजिक न्याय और आर्थिक समानता की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होंगी.
शिक्षा, स्वास्थ्य और विधि व्यवस्था पर फोकस
फुलवारी शरीफ में वोट डालने के बाद एजाज अहमद ने यह भी कहा कि बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति को सुधारना नई सरकार की पहली प्राथमिकता होगी.
उन्होंने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षकों की बहाली, मेडिकल सुविधाओं में सुधार और हर जिले में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना से बिहार को नई दिशा मिलेगी.
“बिहार को सिर्फ सड़कों और पुलों की नहीं, बल्कि स्कूलों, अस्पतालों और नौकरियों की जरूरत है।”
उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था मजबूत किए बिना विकास संभव नहीं.अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त शासन ही बेहतर बिहार की नींव रख सकता है.
ये भी पढ़े :महिला रोजगार योजना के नाम पर वोट बैंक की राजनीति! — एजाज अहमद
ये भी पढ़े :तेजस्वी यादव का ऐलान: मकर संक्रांति पर महिलाओं को ₹30,000 राशि भेजी जाएगी
लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील
राजद प्रवक्ता ने आम जनता से भी अपील किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें.
उन्होंने कहा कि,
लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब हर नागरिक अपने वोट की ताकत को समझे। यह केवल अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है.
फुलवारी शरीफ में आज के मतदान के दौरान युवाओं में खासा उत्साह दिखा
नया और बेहतर बिहार — उम्मीदों की नई सुबह
एजाज अहमद ने अंत में कहा कि यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि सोच और नीयत का बदलाव है.
हम सब मिलकर एक ऐसा बिहार बनाएंगे, जहां न कोई बेरोजगार रहेगा, न कोई भूखा सोएगा, न कोई शिक्षा या इलाज के लिए दर-दर भटकेगा.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने इस बार विकास, न्याय और सम्मान के लिए वोट किया है, और यही नया बिहार की पहचान बनेगी.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.



















