संगठन ही शक्ति है, विचारधारा ही हमारे प्राण – संजय सरावगी
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 18 दिसंबर – भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के नव नियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी ने आज पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में औपचारिक रूप से प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है. इस अवसर पर आयोजित दायित्व ग्रहण सह अभिनंदन समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेता, मंत्री, जनप्रतिनिधि और हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
प्रदेश कार्यालय कार्यकर्ताओं के उत्साह और नारों से गूंज उठा. समारोह में उमड़ी भीड़ ने स्पष्ट कर दिया कि संगठन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है.

संगठन ही शक्ति है, विचारधारा ही हमारे प्राण – संजय सरावगी
कार्यभार संभालने के बाद अपने संबोधन में संजय सरावगी ने कहा कि, भाजपा में संगठन सर्वोपरि है,संगठन ही हमारी शक्ति है और विचारधारा ही हमारे प्राण हैं.
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन की रीढ़ बताते हुए कहा कि भाजपा की असली ताकत उसका समर्पित कार्यकर्ता है. यह पद नहीं बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे.
ABVP से भाजपा तक मैं से हम की यात्रा
प्रदेश अध्यक्ष ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत को याद करते हुए कहा कि उनकी शिक्षा संघ की पाठशाला से हुई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से उनकी मैं से हम की यात्रा शुरू हुई.
उन्होंने विश्वास दिलाया कि संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने के लिए वे लगातार काम करेंगे.

राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार, विश्वास पर खरा उतरने का संकल्प
संजय सरावगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि,
राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा.
मिथिला की धरती से आशीर्वाद लेकर संभाला दायित्व
प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले संजय सरावगी ने मिथिला की पावन धरती पर माता जानकी के धर्मस्थलों में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि वे विकसित बिहार के संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे और संगठन व सरकार के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करेंगे.
ये भी पढ़े :बिहार भाजपा अध्यक्ष बनने पर संजय सरावगी ने जताया आभार
ये भी पढ़े :सात निश्चय-3: विकसित बिहार की दिशा में नीतीश कुमार का नया रोडमैप
पटना पहुंचने पर भव्य स्वागत, जुलूस में उमड़ा जनसैलाब
दरभंगा से पटना पहुंचने पर संजय सरावगी का भव्य स्वागत किया गया. पटना उच्च न्यायालय के पास उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया.
खुले वाहन में सवार होकर वे जुलूस के रूप में प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां सैकड़ों मोटरसाइकिल, हाथी-घोड़े और ढोल-नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया. महिला मोर्चा की सदस्यों ने शंख ध्वनि से स्वागत किया.
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने दी शुभकामनाएं
समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा में दायित्व बदलता रहता है, लेकिन सेवा और समर्पण की भावना स्थायी होती है.
वहीं उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि नए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान और स्वाभिमान और बढ़ेगा.
निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल बोले – भाजपा के लिए उत्सव का दिन
निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए सभी का आभार जताते हुए कहा कि,
नए प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालना भाजपा के लिए उत्सव, जश्न और गौरव का दिन है.
कार्यक्रम में रहे ये प्रमुख नेता उपस्थित
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, कई मंत्री, विधायक, विधान पार्षद, प्रदेश पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा ने किया.
निष्कर्ष
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में संजय सरावगी का कार्यभार ग्रहण करना संगठन के लिए नई शुरुआत माना जा रहा है. कार्यकर्ता-केंद्रित नेतृत्व, संगठन की मजबूती और विकसित बिहार का संकल्प आने वाले समय में भाजपा की राजनीतिक दिशा को और स्पष्ट करेगा.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.



















