23 दिसंबर को कर्पूरी सभागार में मनाई जाएगी चौधरी चरण सिंह की जयंती
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 22 दिसंबर 2025 किसानों के अधिकारों की आवाज़ और ग्रामीण भारत के सशक्त नेतृत्व के प्रतीक रहे किसान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा भव्य रूप से मनाई जाएगी. यह जानकारी बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी.
एजाज अहमद ने बताया कि 23 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में राजद किसान प्रकोष्ठ की ओर से चौधरी चरण सिंह की जयंती समारोहपूर्वक आयोजित की जाएगी. इस आयोजन का उद्देश्य चौधरी चरण सिंह के किसान हितैषी विचारों, संघर्षों और नीतियों को याद करना और आज के समय में उनके विचारों की प्रासंगिकता पर चर्चा करना है.
इस जयंती समारोह को राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे.कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंदन कुमार यादव करेंगे.
समारोह में राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और किसान प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल होंगे. इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह के जीवन संघर्ष, किसानों के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों और कृषि सुधारों पर विस्तार से विचार रखा जाएगा.
राजद नेताओं का कहना है कि चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसान, मजदूर और ग्रामीण समाज के हितों को सर्वोपरि रखा. आज जब किसान कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं, ऐसे समय में उनके विचार और नीतियां और भी अधिक प्रासंगिक हो गई हैं.
राष्ट्रीय जनता दल इस जयंती समारोह के माध्यम से किसानों के अधिकार, सम्मान और न्याय की लड़ाई को और मजबूती देने का संकल्प दोहराएगा.
ये भी पढ़े :तेजस्वी यादव का सदन से गायब होना: गैर-जिम्मेदाराना हरकत या राजनीतिक रणनीति?
ये भी पढ़े :लाल बहादुर शास्त्री: सादगी, सत्य और सेवा के प्रतीक – प्रियंका गांधी वाड्रा

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.













