छात्र नेता अभिषेक यादव समर्थकों संग राजद में हुए शामिल

| BY

Ajit Kumar

बिहार
छात्र नेता अभिषेक यादव समर्थकों संग राजद में हुए शामिल

लालटेन थाम अभिषेक ने जताया तेजस्वी पर भरोसा

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 13 अगस्त :बिहार की राजनीति में युवाओं की बढ़ती भागीदारी को बल देते हुए आज पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में छात्र नेता अभिषेक यादव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण किया.इस मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता और युवा राजद के महासचिव विक्रांत राय प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

लालटेन थाम अभिषेक ने जताया तेजस्वी पर भरोसा

अभिषेक यादव के साथ संजय यादव, राज सिंह, रूपेश यादव, शिवसागर कुमार और गुड्डू कुमार समेत कई अन्य युवा कार्यकर्ता भी राजद में शामिल हुये . इन सभी का पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
राजद की परंपरा के अनुसार नए सदस्यों को पार्टी का प्रतीक चिन्ह लालटेन, पारंपरिक गमछा और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जीवनी गोपालगंज टू रायसीना पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया. यह सम्मान स्वयं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने प्रदान किया.

इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू ने कहा कि,

आज का दिन यह दर्शाता है कि बिहार के छात्र और युवा अब एक बार फिर से न्याय, समता और रोजगार आधारित राजनीति की ओर लौट रहा हैं.जब युवा रोजगार मांगता हैं.तो उन्हें लाठिया और आंसू गैस से जवाब दिया जाता है. लेकिन तेजस्वी यादव जी ने 17 महीनों की महागठबंधन सरकार के दौरान जिस तरह से शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, पर्यटन और आईटी सेक्टर में काम किया, उससे सकारात्मक राजनीति को नई दिशा मिली है.

यह भी पढ़े :तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप बिहार में लोकतंत्र की लूट

रणविजय साहू ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार की राजनीति में एक नया विश्वास पैदा हुआ है. जहां विकास, रोजगार और समावेशिता को प्राथमिकता दिया जा रहा है. यही वजह है कि राज्य के छात्र और युवा आज तेजी से राजद की ओर आकर्षित हो रहा हैं.

प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि पार्टी में युवाओं की भागीदारी का बढ़ना यह संकेत है कि आने वाले समय में राजद और अधिक सशक्त होकर सामने आएगा.उन्होंने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी की विचारधारा और नीतियों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दिया.

राजद में आज की यह सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम न सिर्फ संगठनात्मक मजबूती का संकेत है.बल्कि यह भी दर्शाता है कि बिहार में युवाओं का भरोसा अब जन सरोकारों वाली राजनीति की ओर लौट रहा है.

Trending news

Leave a Comment