हर दरवाज़े तक पहुंचेगी लालू-तेजस्वी की बात: फातमी का अल्पसंख्यक संकल्प
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 29 जुलाई :राष्ट्रीय जनता दल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने आज एक महत्वपूर्ण संवाददाता सम्मेलन में बिहार के सियासत और समाज के कमजोर तबकों, खासतौर पर अल्पसंख्यकों की हकदारी के मुद्दे को मजबूती से उठाया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने यह साफ किया कि लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में RJD अल्पसंख्यकों के अधिकार और सम्मान की लड़ाई को हर गांव और गली तक लेकर जाएगा.

पटना स्थित राजद कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री फातमी के साथ मंच साझा किया प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर हसन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनवर आलम, प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव मो. फैयाज आलम कमाल और मो. गुलाम रब्बानी ने.
विचारधारा की लड़ाई को जन-जन तक ले जाएंगे
फातमी ने दो टूक कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी और तेजस्वी यादव जी ने जो भरोसा मुझ पर जताया है. मैं उसे पूरी ताकत के साथ निभाऊंगा. हर गांव, मुहल्ला और घर में जाकर लालू जी की विचारधारा और तेजस्वी जी के जनहितकारी कार्यों को पहुंचाऊंगा. उन्होंने घोषणा किया कि अगले दो हफ्तों में प्रदेश भर के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया जायेगा ताकि संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत किया जा सके.
चुनाव आयोग के नाम पर वोट कटौती की साजिश!
फातमी ने चुनाव आयोग के कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया. उनका आरोप था कि अल्पसंख्यकों के वोटरों के नाम जानबूझकर लिस्ट से हटाए जा रहा हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील किया है कि वो अलर्ट रहें और SIR जैसे प्रक्रियाओं पर पैनी नजर रखें ताकि वोटर सूची से किसी का नाम न कटे.
शिक्षा की बदहाली पर NDA को घेरा
फातमी ने बिहार में शिक्षा के गिरते स्तर को लेकर राज्य की NDA सरकार पर जोरदार हमला बोला है. नीति आयोग के रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि बिहार अब शिक्षा के मामले में देशभर में सबसे पीछे है. 36वें स्थान पर है .उन्होंने कहा कि 20 सालों में शिक्षा को बर्बाद कर दिया गया है. अब जरूरत है मदरसों को आधुनिक और रोजगारपरक बनाने की. हमारी सरकार बनी तो मदरसा शिक्षा को एक मजबूत ढांचे में बदला जाएगा.
यह भी पढ़े :चार आतंकी कैसे घुसे?ओवैसी का BJP पर वार, कश्मीर में सुरक्षा चूक या इंटेलिजेंस फेलियर?
यह भी पढ़े :ओवैसी बोले- 11 साल में क्या कर रही थी मोदी सरकार?
तेजस्वी यादव का वादा – हर घोषणा होगी पूरी
फातमी ने भरोसा दिलाया कि अगर RJD के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनती है. तो तेजस्वी यादव की हर घोषणा पर अमल होगा. चाहे वो रोजगार हो, शिक्षा हो, या अल्पसंख्यकों की सामाजिक सुरक्षा – हर मोर्चे पर ठोस कदम उठाए जायेगा .
कब्रिस्तान और मदरसे सिर्फ चुनावी मुद्दा नहीं होंगे
राजद नेता ने एक और अहम वादा किया कि अगर सरकार बनी तो दो साल के भीतर बिहार के सभी कब्रिस्तानों की घेराबंदी की जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें सिर्फ कब्रिस्तान की घेराबंदी का नाम लेकर राजनीति करता रहा है. लेकिन राजद इसे जमीन पर लागू करेगा.
सच्चर कमिटी की सिफारिशों को लेकर गंभीर RJD
फातमी ने सच्चर कमिटी की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समाज आज भी शिक्षा और रोजगार के मामले में काफी पीछे है. तेजस्वी यादव की सोच है कि गांव-गांव जाकर ऐसे क्षेत्रों में शिक्षा की रोशनी पहुंचाया जाये. ताकि समाज का हर वर्ग मुख्यधारा में आ सके.
साफा और टोपी से किया गया इस्तकबाल
संवाददाता सम्मेलन से पूर्व सभी प्रमुख नेताओं का राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से पारंपरिक साफा और टोपी पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस मौके पर आफताब सिद्दीकी, उपेंद्र चंद्रवंशी, मो. आसिफ लड्डू, मो. हसनैन, शहनवाज समेत कई गणमान्य नेता उपस्थित रहे.
निष्कर्ष:
राजद अब चुनावी मोड में आ चुका है. खासकर अल्पसंख्यक वर्ग को लेकर उसका एजेंडा स्पष्ट दिखता है. अली अशरफ फातमी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राज्य में संगठन विस्तार और जनसंपर्क के माध्यम से तेजस्वी यादव की छवि और लालू जी की विचारधारा को फिर से जनमानस में मजबूत करने की दिशा में सक्रिय हो चुका है.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.