लखीसराय में डॉ. दिलीप जायसवाल और विजय सिन्हा ने बढ़ाया उत्साह
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 20 सितंबर – बिहार एनडीए की ओर से विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन के पाँचवें चरण में शनिवार को कई जिलों में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हुए.इस मौके पर एनडीए के दिग्गज नेताओं ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और आत्मविश्वास भरते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया है.
लखीसराय में डॉ. दिलीप जायसवाल और विजय सिन्हा ने बढ़ाया उत्साह
लखीसराय पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के जोश और समर्पण से 2025 के चुनाव में जीत सुनिश्चित है.उन्होंने विश्वास जताया कि एक बार फिर एनडीए सरकार बनेगी नीतीश कुमार के नेतृत्व में.
डॉ. जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गांव-गांव सड़क, बिजली और विकास की योजनाएं पहुंच चुकी हैं.गरीबों को पक्का घर, मुफ्त बिजली और हर तबके के उत्थान के लिए काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि – कार्यकर्ता ही संगठन की असली ताकत हैं, और यही हमारे विजय का आधार है.
भागलपुर, कुढ़नी और अन्य जिलों में गूँजी एनडीए की हुंकार
भागलपुर में अश्विनी चौबे और शाहनवाज हुसैन, कुढ़नी में राजभूषण निषाद, जनक राम और अनिल शर्मा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला है.उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस ने बिहार को लूटा, जबकि एनडीए ने विकास की गाड़ी तेज की है.
बरुराज में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आज बिहार तरक्की की नई कहानी लिख रहा है.विपक्ष विकास देखकर परेशान है और झूठी अफवाहें फैला रहा है.
ये भी पढ़े :तेजस्वी की,कलम फेंको यात्रा ने दिलाई चरवाहा विद्यालय की याद
ये भी पढ़े :दिल्ली स्कूलों में बार-बार बम धमकी, अभिभावकों में दहशत ,केजरीवाल का BJP सरकार पर वार
विजय सिन्हा का आह्वान:सशक्त लखीसराय और विकसित बिहार का सपना साकार करें
उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे मिलकर सशक्त लखीसराय और विकसित बिहार का सपना साकार करें।उन्होंने जोड़ा – आपकी भागीदारी हमारी ताकत है और यही हमारे संकल्प को और मजबूत बनाती है.
पूरे बिहार में दिखा एनडीए का दम
तेघड़ा, गोविंदपुर, अररिया, बड़हरिया, संदेश और कई अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने सम्मेलन को संबोधित किया,हर जगह कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में भाग लेकर चुनावी तैयारी को मजबूती दी.
कुल मिलाकर, बिहार एनडीए का यह कार्यकर्ता सम्मेलन आने वाले चुनाव की मजबूत झलक माना जा रहा है. नेताओं का स्पष्ट संदेश है कि 2025 में एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाएगा और नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.