बिहार में परिवर्तन तय, नौकरी वाली सरकार लाएंगे : तेजस्वी यादव

| BY

Ajit Kumar

बिहार
बिहार में परिवर्तन तय, नौकरी वाली सरकार लाएंगे : तेजस्वी यादव

कहा, लोकतंत्र की जननी फिर करेगी बदलाव

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना,12 नवंबर 2025—बिहार की राजनीति एक निर्णायक मोड़ पर पहुँच चुकी है.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि 14 नवंबर को आने वाले नतीजे बिहार की राजनीति की दिशा और दशा दोनों बदल देंगे.उन्होंने कहा — परिवर्तन होकर रहेगा, और 18 नवंबर को बिहार में नौकरी वाली सरकार का शपथ होगा.

तेजस्वी यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनता ने इस बार बदलाव और वोट फॉर चेंज’ के लिए वोट किया है.बिहार के हर घर से यह आवाज उठी है कि अब नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान चाहिए, झूठे वादे नहीं,उन्होंने कहा.

नौकरी वाली सरकार और कलम राज का ऐलान

नौकरी वाली सरकार और कलम राज का ऐलान

तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता इस बार विकास, रोजगार और बेहतर प्रशासन चाहती है.उन्होंने घोषणा किया की — 18 नवंबर को बिहार में नौकरी वाली सरकार आएगी और कलम राज स्थापित होगा.नौजवान अब ठेकेदारी और पलायन के प्रतीक नहीं, बल्कि परिवर्तन की ताकत बन चुके हैं.

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक परिवर्तन नहीं बल्कि सामाजिक और प्रशासनिक बदलाव का संकेत है.बिहार अब बेरोजगारी के नहीं, अवसरों के नए युग में प्रवेश करेगा.

एग्जिट पोल को बताया मनोवैज्ञानिक दबाव का हथियार

तेजस्वी यादव ने बीजेपी और उसके सहयोगियों पर एग्जिट पोल के जरिये मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने का आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि ये सारे सर्वे अमित शाह की स्क्रिप्ट पर आधारित हैं.

एग्जिट पोल सिर्फ भ्रम फैलाने का प्रयास है.इन एजेंसियों ने न सैंपल साइज बताया, न सर्वे का मानक. असलियत इससे एकदम उलटी है.हमारे फीडबैक के अनुसार बिहार के 95 से भी बेहतर माहौल इंडिया गठबंधन के पक्ष में है.

उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के जरिये प्रशासन और अधिकारियों पर दबाव डालने का प्रयास हो रहा है, ताकि काउंटिंग से पहले मनोवैज्ञानिक असर पैदा किया जा सके.

बिहार लोकतंत्र की जननी है — लोकतंत्र की रक्षा को तैयार महागठबंधन

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार हमेशा से लोकतंत्र की जननी रही है और यहाँ की जनता किसी भी साजिश या मनोवैज्ञानिक खेल से भ्रमित नहीं होगी.

बिहार की जनता सजग है. हमारे कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ लोकतंत्र और वोट की रक्षा करेंगे.चाहे काउंटिंग कितनी भी धीमी हो, हमारे लोग तब तक डटे रहेंगे जब तक हर वोट की गिनती पूरी नहीं होती.

उन्होंने कहा कि महागठबंधन के कार्यकर्ता किसी भी स्तर पर बेईमानी या प्रशासनिक दबाव को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

फ्लैग मार्च और दहशत फैलाने की राजनीति पर सवाल

तेजस्वी यादव ने कहा कि काउंटिंग से पहले एनडीए द्वारा फ्लैग मार्च कराकर दहशत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है.लेकिन जनता अब इनकी चालाकी को समझ चुकी है.

ये वही लोग हैं जिन्होंने पिछली बार चालाकी की थी, लेकिन अब वो नहीं चलेगी. जनता पूरी तरह बदलाव के लिए वोट कर चुकी है और इस बार परिणाम साफ़ तौर पर महागठबंधन के पक्ष में आएगा.

ये भी पढ़े : तेजस्वी बोले — बदलाव तय है, अब नौकरी वाली सरकार आएगी!
ये भी पढ़े :तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप — गृहमंत्री अधिकारियों को धमका रहे, CCTV बंद कर गुप्त बैठकें हो रहीं

मीडिया पर भी साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ मीडिया संस्थान भ्रम फैलाने के औजार बन गए हैं.उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि,

यह वही मीडिया है जिसने पाकिस्तान पर कब्ज़े की झूठी खबरें चलाईं और धर्मेंद्र जी के जिंदा रहते हुए उनके निधन की सूचना दी. अब वही मीडिया एग्जिट पोल के जरिए झूठा माहौल बनाना चाहता है. लेकिन बिहार की जनता सच्चाई जानती है.

उन्होंने कहा कि मीडिया का काम जनता को सच्चाई दिखाना है, न कि सत्ता के स्क्रिप्ट को प्रचारित करना.

कार्यकर्ताओं से अपील — सजग रहो, लोकतंत्र की रक्षा करो

राजद नेता ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि काउंटिंग स्थल के बाहर सजगता बनाए रखें और हर वोट की निगरानी करें.उन्होंने कहा कि यदि किसी स्तर पर गड़बड़ी की कोशिश की गई तो महागठबंधन कानूनी और जनतांत्रिक दोनों तरीकों से मुकाबला करेगा.

हम लोकतंत्र को कमजोर नहीं होने देंगे. चाहे जितना फ्लैग मार्च करा लें, बिहार की जनता बेईमानी का मुंह तोड़ जवाब देगी.

सम्मेलन में मौजूद रहे वरिष्ठ नेता

इस संवाददाता सम्मेलन में पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, शिवचंद्र राम, राज्यसभा सांसद संजय यादव, विधान पार्षद कारी मोहम्मद सोहैब, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता एजाज अहमद और प्रियंका भारती भी उपस्थित रहे.

निष्कर्ष

बिहार में राजनीतिक हवा अब रोज़गार बनाम प्रचार की दिशा में मुड़ चुकी है. तेजस्वी यादव का नौकरी वाली सरकार और कलम राज का नारा युवाओं को सीधे जोड़ता दिख रहा है.
14 नवंबर को नतीजे आएंगे, लेकिन इस संवाददाता सम्मेलन ने साफ़ कर दिया है कि तेजस्वी यादव और INDIA महागठबंधन इस बार सिर्फ चुनाव नहीं, जनता के विश्वास की लड़ाई लड़ रहे हैं.

Trending news

Leave a Comment