जन्मदिन पर मायावती का संदेश – अखिलेश को मिली राजनीतिक सौहार्द की झलक
तीसरा पक्ष ब्यूरो लखनऊ,1 जुलाई :बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.
सुश्री मायावती ने अपने आधिकारिकसोसल मीडिआ प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल से ट्वीट कर श्री यादव को उनके जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु व सुखमय जीवन की कामना की.
“समाजवादी पार्टी के प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में सांसद श्री अखिलेश यादव जी को आज उनके जन्म दिन पर हार्दिक बधाई तथा उनके सुखी व दीर्घायु जीवन की भी ढेरों शुभकामनायें. — मायावती
यह ट्वीट राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि बसपा और सपा के बीच लंबे समय से प्रतिद्वंद्विता रही है, हालांकि कुछ अवसरों पर दोनों दलों ने गठबंधन की कोशिश भी की है.
अखिलेश यादव, जो वर्तमान में लोकसभा सांसद हैं, उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक प्रमुख चेहरा माने जाते हैं. उनके जन्मदिन पर समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों और सेवा कार्यों का आयोजन किया गया.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस प्रकार की शुभकामनाएं एक स्वस्थ राजनीतिक संस्कृति का संकेत देती हैं, जो विरोध के बावजूद व्यक्तिगत स्तर पर सम्मान को बनाए रखने पर बल देती है.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.