तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 5 जुलाई:भाकपा-माले के राज्य सचिव का. कुणाल ने एमएल धारा के वरिष्ठ नेता का. धनन्जय कुमार सिंह (प्रकाश) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह दुःखद समाचार हमें देर से प्राप्त हुआ कि अप्रैल महीने में दिल्ली में उनका निधन हो गया.
का. धनन्जय कुमार सिंह पटना विश्वविद्यालय से बीए व एलएलबी की पढ़ाई किए थे. वे नक्सलवादी आंदोलन के उभार के दौर में बीएसएस छात्र संगठन से जुड़कर छात्र राजनीति में सक्रिय हुए. उन्होंने पीसीसी ग्रुप के साथ काम किया और बाद में सीपीआई (एमएल जनसंवाद) से जुड़कर जनांदोलनों को मजबूती दी.
उनका योगदान भ्रष्टाचार और दमन के विरुद्ध आंदोलनों में विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा, जहां उन्होंने भाकपा-माले के साथ मिलकर संघर्ष किया. वे एक गहन अध्ययनशील नेता थे, जिनकी वैचारिक प्रतिबद्धता व संघर्षशीलता हमेशा प्रेरणास्रोत रही.
आज जब देश फासीवादी हमलों से जूझ रहा है, ऐसे समय में उनकी कमी एक बड़ी क्षति है. भाकपा-माले उनके योगदान को सादर नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती है और शोकसंतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.