20 साल के शासन में नीतीश ने किया अति पिछड़ा समाज के साथ अन्याय
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 18 सितम्बर 2025 – राजधानी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित धानुक न्याय अधिकार महासम्मेलन ने राजनीतिक सरगर्मी को नई दिशा दे दिया है. सम्मेलन की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष गौतम कुमार प्रीतम ने की, संचालन अविनाश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन मदन शर्मा ने किया है. इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया.मंच पर राजद के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी, प्रवक्ता एजाज अहमद, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र विद्यार्थी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समाज के लोग मौजूद रहे.

नीतीश सरकार पर साधा निशाना
अपने संबोधन में मंगनी लाल मंडल ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा प्रहार किया है.उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में धानुक समाज को लगातार ठगा गया है और उनके नेतृत्व को कमजोर किया गया है .नीतीश कुमार ने छल और धोखे से अति पिछड़ा वर्ग को राजनीतिक रूप से हाशिए पर धकेला है.महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार और समाज की उपेक्षा इसके प्रमाण हैं. मंडल ने कहा.
उन्होंने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में गरीबों, शोषितों और अति पिछड़े वर्ग को बराबरी का हक और सम्मान मिला था, लेकिन मौजूदा डबल इंजन सरकार में सबसे ज्यादा उपेक्षित यही वर्ग है.
ये भी पढ़े :राहुल गांधी के गंभीर आरोपों से हिला चुनाव आयोग, राजद ने मांगा जवाब
ये भी पढ़े :मुकेश सहानी का बड़ा ऐलान:मंत्री जीवेश मिश्रा पर होगी कानूनी कार्रवाई
अति पिछड़ा समाज के लिए चेतावनी
राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज बिहार में 45 विधायकों वाली सरकार शासन कर रही है, लेकिन अति पिछड़ा समाज केवल राजनीति का मोहरा बना हुआ है.उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे पहचानें कि असल में कौन उनके हक और नेतृत्व को मजबूत कर रहा है. मंडल ने जोर देकर कहा कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने धानुक समाज को पार्टी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देकर सम्मान दिया है, और इस सम्मान को मजबूत करने के लिए आने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन सरकार बनाने में धानुक समाज को निर्णायक भूमिका निभानी होगी.

संविधान और अधिकारों पर खतरा – उदय नारायण चौधरी
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने भी अपने संबोधन में डबल इंजन सरकार की नीतियों की आलोचना किया है .उन्होंने कहा कि संविधान ने गरीबों और वंचितों को जो अधिकार दिए हैं, उन्हें केंद्र और राज्य सरकार मिलकर छीनने का काम कर रही हैं.सबसे ज्यादा नुकसान दलितों और अति पिछड़े समाज को उठाना पड़ रहा है, क्योंकि सत्ता आपके मान-सम्मान और अधिकार पर हमला कर रही है, चौधरी ने कहा.

तेजस्वी यादव का संदेश
हालांकि मौसम खराब होने की वजह से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सम्मेलन में शामिल नहीं हो सके.उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका.लेकिन उन्होंने संदेश भेजकर धानुक समाज और अति पिछड़े वर्ग को भरोसा दिलाया कि वे हमेशा उनके हक, अधिकार और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध हैं. तेजस्वी ने अपील किया कि समाज एकजुट होकर बदलाव की दिशा में महागठबंधन का साथ दे, ताकि ऐसी सरकार बने जो गरीबों, दलितों और पिछड़ों को न्याय दे सके.
सम्मेलन में बड़ी भागीदारी
सम्मेलन के दौरान मुंगेर की पूर्व प्रत्याशी अनीता देवी, अनुपम कुमार उर्फ़ ओपी मंडल (जिन्होंने राजद की सदस्यता ग्रहण की), जयनारायण राव, हरिमोहन मंडल, ब्रजमोहन मंडल, विक्रम मंडल, राजदेव मंडल, नट बिहारी मंडल, रविंद्र मंडल, उपेंद्र चंद्रवंशी, गणेश यादव, विमल राय, मनोज कुमार और संजय यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समाज के लोग मौजूद थे.
निष्कर्ष
इस महासम्मेलन ने साफ कर दिया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में धानुक समाज महागठबंधन के लिए एक मजबूत स्तंभ बन सकता है. मंगनी लाल मंडल का यह स्पष्ट संदेश था कि यदि धानुक समाज एकजुट होकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व को मजबूत करता है, तो आने वाले समय में न सिर्फ महागठबंधन सत्ता में आएगा बल्कि अति पिछड़े समाज को भी न्याय, हक और सम्मान मिलेगा।

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.