मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया पर कड़ी आपत्ति दर्ज
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 4 जुलाई:राजद बिहार के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने एक प्रकाशनार्थ जारी कर बताया की बिहार में आगामी चुनावों की तैयारियों के बीच INDIA गठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को पटना स्थित राज्य निर्वाचन कार्यालय का दौरा किया.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव पदाधिकारी से मिला और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को अव्यवहारिक और लोकतंत्र के मूल भावना के विरुद्ध बताया.
प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से इस प्रक्रिया पर आपत्ति दर्ज कराते हुए मांग की कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी एवं समावेशी बनाया जाए.उन्होंने सुझाव दिया कि आधार कार्ड, राशन कार्ड और मनरेगा जॉब कार्ड जैसे पहचान दस्तावेजों को वैध मानते हुए मतदाता पहचान की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए, जिससे ज़मीनी स्तर पर कोई मतदाता वंचित न रह जाए.
इस प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, वीआईपी पार्टी, भाकपा माले, सीपीआई और सीपीएम के वरिष्ठ नेता शामिल थे.राजद की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल, राज्यसभा सांसद मनोज झा, संजय यादव, पूर्व मंत्री आलोक मेहता, प्रवक्ता चित्तरंजन गगन, और कार्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह उपस्थित थे। वहीं कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद समेत संजय पांडे भी मौजूद रहे. वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी, भाकपा माले के कुमार परवेज, सीपीआई के रामनरेश पांडे और सीपीएम के ललन चौधरी भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे.
INDIA गठबंधन ने इस मुलाकात के जरिए यह स्पष्ट किया कि वह मतदाता अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में हर स्तर पर हस्तक्षेप करेगा.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.