मोहनिया के निर्दलीय उम्मीदवार कन्हैया राम भाजपा में शामिल

| BY

kmSudha

अन्य ख़बरें

बोले — राष्ट्रविरोधी ताकतों को नहीं मिलने दूंगा फायदा

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 2 नवंबर 2025 — बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी कन्हैया राम आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गया है.

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी और विधान परिषद सदस्य संजय मयूख ने पटना स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई और भाजपा परिवार में स्वागत किया.

भाजपा में बढ़ती ताकत, विपक्ष परेशान

इस अवसर पर संजय मयूख ने कहा कि भाजपा में हर वर्ग, हर समाज और हर राजनीतिक पृष्ठभूमि से लोग जुड़ रहे हैं.उन्होंने कहा कि बिहार अब विकास की रफ्तार पकड़ चुका है, जनता का रुझान स्पष्ट है, राज्य में फिर से एनडीए की सरकार बन रही है.

भाजपा नेता ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि,चुनाव परिणामों के संकेत से विपक्षी दल हताश और बौखलाए हुए हैं. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे नेता छठी मईया से लेकर प्रधानमंत्री तक के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता 6 और 11 नवंबर को इसका जवाब देगी और एनडीए को भारी बहुमत से विजयी बनाएगी.

ये भी पढ़े”:महागठबंधन हार तय देखकर भ्रम फैला रहा है — सम्राट चौधरी
ये भी पढ़े :भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल का भागलपुर दौरा: कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

भाजपा की नीतियों से प्रभावित हूं — कन्हैया राम

भाजपा की सदस्यता लेने के बाद कन्हैया राम ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की राष्ट्रवादी नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में आए हैं.
उन्होंने कहा, मैं नहीं चाहता कि इस चुनाव में राष्ट्रविरोधी ताकतों को कोई लाभ मिले. भाजपा की नीतियां जनता के हित में हैं और मैं उसी दिशा में काम करूंगा.

भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

इस मौके पर बिहार प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा कि कन्हैया राम के भाजपा में शामिल होने से मोहनिया में एनडीए की स्थिति और मजबूत होगी. उन्होंने बताया कि कन्हैया राम पहले कांग्रेस के टिकट पर भी चुनाव लड़ चुके हैं और क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है.

कार्यक्रम में कैमूर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष दुर्गेश चौबे समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Trending news

Leave a Comment