सादगी, संघर्ष और सामाजिक न्याय के प्रतीक थे लोकबंधु राजनारायण
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 31 दिसंबर 2025 बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राज्य कार्यालय में आज स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रख्यात समाजवादी नेता लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि श्रद्धा, सम्मान और विचार-विमर्श के साथ मनाई गई. इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया .
लोकबंधु राजनारायण को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नेताओं ने लोकबंधु राजनारायण के व्यक्तित्व, कृतित्व और संघर्षपूर्ण जीवन पर विस्तार से चर्चा की. वक्ताओं ने कहा कि लोकबंधु राजनारायण न केवल स्वतंत्रता संग्राम के सशक्त सिपाही थे, बल्कि वे सामाजिक न्याय, लोकतंत्र और आम जनता के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले विचारक भी थे.
सादगी, संघर्ष और सामाजिक न्याय के प्रतीक थे लोकबंधु राजनारायण
राजद नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि लोकबंधु राजनारायण का जीवन सादगी, ईमानदारी और संघर्ष का आदर्श उदाहरण है. वे कार्यकर्ताओं के प्रति अत्यंत समर्पित थे और हमेशा समाज के वंचित, शोषित एवं पिछड़े वर्गों के अधिकारों की आवाज़ बुलंद करते रहे.
वक्ताओं ने यह भी कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों को जीवंत बनाए रखने के लिए उन्होंने निरंतर आंदोलन और संघर्ष किया, जिससे भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती मिली.
लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए अनवरत संघर्ष
लोकबंधु राजनारायण का संपूर्ण जीवन लोक कल्याण और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित रहा.उन्होंने सत्ता के दमन, अन्याय और असमानता के विरुद्ध निर्भीक होकर आवाज़ उठाई. यही कारण है कि वे समाजवादी आंदोलन के मजबूत स्तंभ के रूप में आज भी याद किए जाते हैं.
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख नेता
इस श्रद्धांजलि सभा में राजद के कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से,
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर हसन
प्रदेश महासचिव श्री मदन शर्मा
राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. नवल किशोर यादव
प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव
प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद
प्रदेश महासचिव डॉ. कुमार राहुल सिंह
युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश यादव
शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमर राय
सहित श्रीमती मुकुंद सिंह, श्री प्रमोद कुमार राम, श्री बल्ली यादव, भाई अरुण कुमार, संजय यादव, श्री निर्भय अंबेडकर, डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता, श्रीमती अनीता भारती, श्री उत्पल बल्लभ, उपेंद्र चंद्रवंशी, शैलेश यादव, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, निरंजन कुमार चंद्रवंशी, गणेश कुमार यादव, श्री रोहन लाल, प्रो. अभय कुमार, प्रो. चित्रगुप्त यादव एवं अन्य गणमान्य नेता उपस्थित रहे.
ये भी पढ़े :बिहार में जातीय और क्षेत्रीय ध्रुवीकरण की राजनीति: विकास के रास्ते में रोड़ा या विपक्ष की हताशा?
ये भी पढ़े :बिहार में विकास या विनाश? रोहतासगढ़ रोपवे हादसे ने खोली सरकार की पोल
विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प
कार्यक्रम के अंत में नेताओं ने यह संकल्प लिया कि लोकबंधु राजनारायण की समाजवादी विचारधारा, लोकतांत्रिक मूल्यों और सामाजिक न्याय की सोच को आगे बढ़ाया जाएगा और जनता के हक़ की लड़ाई पूरी मजबूती से जारी रहेगी.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.



















