स्वागत के लिए बक्सर में दिख रहा गजब का उत्साह
तीसरा पक्ष ब्योरो: पटना आज 26 मई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को रोहतास के विक्रमगंज आने वाले हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बनाने में जुटे डॉ. दिलीप जायसवाल आज ऐतिहासिक और पौराणिक शहर बक्सर पहुंचे और एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया.इस सम्मेलन में एनडीए के कई बड़े नेताओं ने भी शिरकत किया .

बक्सर में जायसवाल का जोरदार स्वागत
बक्सर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल का जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर उपस्थित एनडीए के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी के कार्यक्रम को अभूतपूर्व और ऐतिहासिक बनाने की अपील किया.

बिहार के लिए बड़ी सौगात लेकर आएंगे :जायसवाल
डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा बिहार के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी बिहार आए हैं, यहां के लोगों को बड़ी सौगात दिये .उन्होंने कहा कि इस बार भी वे बिहार के लिए बड़ी सौगात लेकर यहां आएंगे.

लोग प्रधानमंत्री के आगमन का इंतजार कर रहे हैं:जायसवाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने बक्सर के स्थानीय लोगों से भी मुलाकात किये और उन्हें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे इलाके में उत्साह है.लोग प्रधानमंत्री के आगमन का इंतजार कर रहे हैं.
उन्होंने बक्सर में कई प्रबुद्धजनों से भी मुलाकात किये और उन्हें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि विक्रमगंज के कार्यक्रम में आसपास के जिले के लोग भी शामिल होंगे.
तीन से चार लाखलोग विक्रमगंज पहुंचेंगे :जायसवाल
भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि करीब तीन से चार लाख लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने विक्रमगंज पहुंचेंगे.खासकर रोहतास, कैमूर, बक्सर तथा भोजपुर जिले के तमाम कार्यकर्ता एवं आम जनता प्रधानमंत्री को सुनने पहुंच रहे हैं.
इससे पहले बक्सर जाने के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल का ज्योति चौक पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.



















